
0 सीएम साय बोले- विपक्ष को जवाब देने की है पूरी तैयारी
0 विधायकों ने कुल 996 सवाल लगाए हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। पांच दिवसीय यह सत्र 18 जुलाई तक चलेगा। 5 दिनों के मानसून सत्र को लेकर विधायकों ने कुल 996 सवाल लगाए हैं। सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्र में विपक्ष को जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष पूरी तरह तैयार है।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है। इसमें 5 बैठकें होंगी। इसके लिए पूरी तैयारी है। साथ ही विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की रणनीति बनाने और खाद की कमी का मुद्दा सदन में उठाने की तैयारी को लेकर भी उन्होंने बयान दिया।
उन्होंने खाद की कमी को लेकर कहा कि डीएपी खाद की थोड़ी कमी है, ये कमी छत्तीसगढ़ में ही नहीं सभी जगह है। डीएपी की जितनी खपत है, उतना उसका निर्माण नहीं होता। उन्होने बताया कि बाहर से इसका इंपोर्ट होता है। रूस-यूक्रेन में युद्ध चल रहा है। उसके कारण कम इंपोर्ट हुआ है। उसकी जगह में कृषि विभाग एनपीके खाद को दे रहा है बढ़ावा।
वहीं भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब पर हमले के मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मैंने भी बात की उन्होंने घटना की जानकारी दी है। जांच करवा रहे हैं, जो भी जांच में आएगा, उसके मुताबिक कार्रवाई होगी। साजिश तो नहीं लगता पर जांच में स्पष्ट होगा। बारिश हो रही थी रात का समय था।
विधायकों ने लगाए 996 सवाल
5 दिनों के मानसून सत्र को लेकर विधायकों ने कुल 996 सवाल लगाए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि इस बार सदन में तीखी बहस और सरकार पर विपक्ष के तीखे हमले देखने को मिल सकते हैं। राज्य में भाजपा सरकार बने करीब डेढ़ साल हो चुके हैं और अब कांग्रेस इन 18 महीनों के दौरान हुई गड़बड़ियों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने बनी रणनीति
मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने की। इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर बैठक में हुई चर्चा और आगामी रणनीति की जानकारी दी। डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि बैठक में सभी विधायकों की बातों को सुना गया है और तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान आक्रामक तरीके से मुद्दों को उठाने का प्रयास करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के खिलाफ मुद्दे ज्यादा हैं, लेकिन मानसून सत्र की अवधि बहुत कम रखी गई है। फिर भी हम जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि बिजली बिलों में बढ़ोतरी, सुरक्षा से जुड़े मसले और आदिवासियों के मुद्दों को लेकर लड़ेंगे। महंत ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक पूरी तैयारी के साथ विधानसभा सत्र में सरकार को घेरेंगे। साथ ही कहा कि फर्जी धान खरीदी के चलते करोड़ों का नुकसान हुआ है यह मुद्दा भी उठायेंगे।
मानसून सत्र कांग्रेस के लिए बेहद अहमः बैज
बैठक से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया को बताया कि विधानसभा का मानसून सत्र कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। सदन में जनता से जुड़े हर महत्वपूर्ण विषय को सदन में पूरी ताकत से उठाया जाएगा। बैज ने कहा कि आज प्रदेश के किसान परेशान हैं। युवा बेरोजगार हैं, नकली शराब बिक रही है, अवैध उत्खनन हो रहा है, गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं और उद्योगपतियों के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं। ऐसे तमाम मुद्दों को हम प्रमुखता से उठाएंगे। बैज ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस केवल सदन में नहीं, बल्कि सड़क पर भी जनता की आवाज़ बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से भाजपा सरकार को घेरने का काम करेगी।