Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 हटकेश्वरनाथ का गणेश स्वरूप में श्रृंगार 
0 बेलपत्र, दूध और जल से रुद्राभिषेक
रायपुर/गरियाबंद/कवर्धा। छत्तीसगढ़ में सावन महीने के पहले सोमवार को सुबह से शाम तक शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, जल, दूध चढ़ाकर भगवान की पूजा-अर्चना की। रायपुर, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। वहीं रायपुर में बाबा हटकेश्वर नाथ का गणेश स्वरूप में श्रृंगार किया गया है।
गरियाबंद जिले में स्थित स्वयंभू शिवलिंग भगवान भूतेश्वरनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान भूतेश्वरनाथ महादेव को जल चढ़ाया और मनोकामनाएं मांगी। पूरा वातावरण हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंज उठा, पवित्र सावन माह भगवान शिव की भक्ति और आराधना का खास महीना माना जाता है। बता दें कि भूतेश्वरनाथ की ऊंचाई हर वर्ष बढ़ती ही जा रही है। इसकी ऊंचाई 80 फीट और गोलाई 210 फीट है।
इसी तरह कबीरधाम जिले में भोरमदेव पदयात्रा निकाली गई। हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज से शहर में शिवभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस यात्रा में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा और क्षेत्रीय विधायक भी शामिल हुए। उन्होंने पंचमुखी बूढ़ा महादेव में पूजा-अर्चना की।

सुबह से भक्तों की उमड़ने लगी भीड़
राजिम में विश्व प्रसिद्ध बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन माह के पहले सोमवार को सुबह 4 बजे से ही भक्तों का बड़ा सैलाब उमड़ा। यह मंदिर त्रिवेणी संगम पैरी, सोंढूर और महानदी में स्थित है। मान्यता है कि वन वास काल के समय माता सीता ने अपने हाथों से शिवलिंग का निर्माण किया था।

कावड़ यात्रा में 40 गांव के लोग शामिल हुए
धमतरी से 5 किलोमीटर दूर रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हर वर्ष की तरह इस साल भी कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 40 गांव से लोग यात्रा में शामिल हुए। नागेश्वर मंदिर से बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पण कर कांवर यात्रा को संपन्न किया गया।

ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने अमरकंटक स्थित नर्मदा उदगम से जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

सिद्ध बाबा धाम में भक्तों का तांता
मनेन्द्रगढ़ में प्राचीन मंदिर सिद्ध बाबा धाम सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। शिव भक्त हसदेव गंगा तट से जल भर कर गाजे-बाजे के साथ आस्था अनुसार शिवालयों में जल चढ़ाया। महिलाएं विशेष हरे पोषाक में तो पुरुष भगवा कपड़े धारण कर मंदिर पहुंचे। मंदिर में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी सिद्ध बाबा का दर्शन जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया ।

 

 

tranding