Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 छत्तीसगढ़ में मेडिकल की 150 सीटें कम होंगी
0 अबतक सिर्फ गवर्नमेंट कॉलेज को एनएमसी ने दिया एडमिशन का अप्रूवल

रायपुर। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने रिश्वत कांड में फंसे रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेज की 150 सीटें कम हो जाएंगी। अब तक प्रदेश में 700 मेडिकल सीट थीं, जो घटकर 550 हो जाएंगी।

हालांकि प्रदेश के अन्य निजी कॉलेजों को भी अब तक मान्यता नहीं मिली है। सिर्फ शासकीय मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नए सत्र 2025-26 के लिए मान्यता दी है। जिसके बाद प्रदेश के 10 शासकीय मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की करीब 1,430 सीटों पर एडमिशन दे पाएंगे।

सभी कॉलेजों की 4 महीने बाद फिर से समीक्षा की जाएगी
हालांकि,एनएमसी ने इन सभी कॉलेजों को सशर्त मान्यता दी है। दरअसल, प्रदेश का कोई भी कॉलेज एनएमसी के टेस्टिंग नॉर्म्स और स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतरा है। कई कमियां है। ऐसे में एनएमसी ने कहा कि, सभी कॉलेजों की 4 महीने बाद फिर से समीक्षा की जाएगी। इन केस दिए गए चार महीनों समस्या नहीं सुधरी, तो एनएमसी इन कॉलेजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करेगा। एनएमसी ने हर कॉलेज को उनकी कमियां गिनाई है। उसे दूर करने को कहा है।

किसी कॉलेज में सीट नहीं बढ़ाई गई, सिम्स की 30 सीटें कम हुई
एनएमसी ने 10 में किसी भी शासकीय मेडिकल कॉलेज की सीटों में इजाफा नहीं किया है। हालांकि चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की ओर से कहा गया है कि, किसी मेडिकल कॉलेज ने सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन भी नहीं किया था। हालांकि सिम्स बिलासपुर की 30 सीटें घटाई जरूर गई है। रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की बात करें, तो यहां पिछले सत्र में स्नातक में सीटें 150 से बढ़ाकर 200 की गई थीं। फिलहाल यहां 230 सीट हैं।