
0 विधान सभा परिसर में ‘‘उत्कृष्टता अलंकरण समारोह‘‘ का गरिमामय आयोजन.
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में आज राज्यपाल महोदय रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में एक गरिमामय कार्यक्रम में ‘‘उत्कृष्टता अलंकरण समारोह‘‘ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024 के लिए ’’उत्कृष्ट विधायक’’, ‘‘उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार‘‘ एवं ‘‘उत्कृष्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया रिपोर्टर एवं कैमरामेन’’ को मान. राज्यपाल श्री रमेन डेका ने शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मान. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री केदार कश्यप, मान. सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, वीणा देवी सिंह एवं श्रीमती कौशिल्या साय उपस्थित थे । इस अवसर पर मान. मंत्रीगण, मान. विधायकगण मान. पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, निगम मंडल के अध्यक्ष, विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा एवं राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, आमंत्रित जन तथा पत्रकार गण उपस्थित थे ।
इस समारोह में षष्ठम विधान सभा में वर्ष-2024 के लिए ‘‘उत्कृष्ट विधायक‘‘ के रूप में पक्ष से भावना वोहरा एवं प्रतिपक्ष से लखेश्वर बघेल को सम्मानित किया गया । ‘‘उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार‘‘ के लिए राकेश पाण्डेय, दैनिक भास्कर एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में ‘‘उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार पुरस्कार’’ के लिए सुदर्शन न्यूज के संवाददाता योगेश मिश्रा एवं कैमरामेन विश्व प्रकाश पुरेना को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा द्वारा मान. सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम पर केन्द्रित प्रकाशन का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मान. राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ विधान सभा के रजत जयंती वर्ष पर बधाई देते हुए कहा कि-छत्तीसगढ़ विधान सभा में संसदीय दायित्वों को परिमार्जित करने के उद्देश्य से ‘‘उत्कृष्ट विधायक‘‘ एवं ’’उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार‘‘ को सम्मानित करने का यह कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं । उन्हांने कहा कि-विधान सभा राज्य की सबसे बड़ी जनप्रतिनिधि सभा है । यह एक ऐसा पवित्र सदन है, जहां से राज्य के विकास का रास्ता सुनिश्चित होता है । उन्होंने कहा कि-छत्तीसगढ़ विधान सभा ने राज्य के विकास और नागरिकों के हित के लिए राजनीतिक प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर आपसी सद्भाव की आधारशिला रखी है । उन्हांने कहा कि-छत्तीसगढ़ विधान सभा ने जिन उच्च संसदीय परम्पराओं को स्थापित किया है, उन परम्पराओं का अनुसरण देश की अन्य विधान मंडलों को भी करना चाहिए ।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि-छत्तीसगढ़ विधान सभा के सभी 90 विधायक श्रेष्ठ हैं जो प्रदेश की तीन करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं । उन्होंने कहा कि-‘‘उत्कृष्टता अलंकरण’’ पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य संसदीय मूल्यों को अलंकरण और अधिक मजबूती देना है, जिससे कि भविश्य में भी हमारी विधानसभा का संसदीय वातावरण अन्य संसदीय निकायों के लिए एक आदर्श बन सके। उन्होंने कहा-कि छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा ने संसदीय मूल्यों को संरक्षित रखते हुए, अपने कार्यकरण से श्रेष्ठता के उच्च मानकों को स्पर्श किया है। उन्होंने यह भी कहा-कि छत्तीसगढ़ की विधान सभा ने अपने गठन के साथ ही नई संसदीय परम्पराओं एवं उच्च मापदण्डों को स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ विधान सभा ने अपने कार्यकरण से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संसदीय परिदृश्य में जो स्थान प्राप्त किया है वह एक आदर्श है तथा इसका पूरा श्रेय हमारे विधायी निकाय के सभी मान. विधायकों को जाता है । विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन ने कहा कि-पक्ष एवं प्रतिपक्ष के सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर मत वैभिन्य के होते हुये भी सभा में अपने विचारों के माध्यम से शासन को मार्गदर्शन दिया और फलस्वरूप शासन व्यवस्था को न केवल सुदृढ़ किया, अपितु कई सुधारात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में भी अपनी भूमिका निभायी। मान. सदस्यों ने दलीय प्रतिबद्धताओं से ऊपर जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिये इस सदन को लोक-कल्याण के केन्द्र का पर्याय बना दिया है ।
इस अवसर पर अपने संबाेधन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उत्कृष्ट विधायकों एवं उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार पुरस्कार से सम्मानितों को बधाई देते हुए कहा कि-जिन मान. विधायकों को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है उनके दायित्व सभा के प्रति और बढ़ गये है । ये उत्कृष्ट विधायक हमेशा सदन में सक्रिय रहे एवं जनसमस्याओं के मुद्दों को प्रमुखता से सभा में उठाया । सामान्य कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि के रूप में जनसेवा प्रारंभ कर सदन में अपनी उत्कृष्टता साबित करना निश्चित ही सराहनीय है और इससे हमारे युवा विधायकों को सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि-पुरस्कृत पत्रकारों ने भी सभा की कार्यवाही की रिपोर्टिंग में उत्कृष्ट संसदीय परम्पराओं का पालन करते हुए अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है ।
‘‘उत्कृष्टता अलंकरण’’ का कार्यक्रम के पश्चात सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत सुश्री मैथिली ठाकुर का सुगम संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
कार्यक्रम में मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं मान. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने मान. राज्यपाल महोदय श्री रमेन डेका को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । उत्कृष्टता अलकंरण समारोह को मान. नेता प्रतिपक्ष श्री चरण दास महंत ने भी संबोधित किया । इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा ने अपना स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया । संसदीय कार्यमंत्री श्री केदार कश्यप ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।


