Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी
 
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विराेध में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की और झूमाझटकी भी हुई। 

बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा, जहां से चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया गया। 

विपक्ष में डर पैदा करने यह कार्रवाई की गईः डॉ. महंत 
ईडी की कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि तमनार में अनैतिक, असंवैधानिक, पेसा कानून के विरोध में स्थगन लाया। अडानी को पेड़ काटने की अनुमति दी इसलिए स्थगन लाए। राज्य सरकार अडानी का सहयोग कर रही है। चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है। ईडी ने सुबह सुबह छापा मारा। विपक्ष में डर पैदा करने के लिए यह कार्रवाई की गई। सरकार का दबाव दिख रहा है, विपक्ष को परेशान किया जा रहा है। कार्रवाई से स्पष्ट है कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, इसलिए विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का विरोध किया है. एकमत होकर विपक्ष ये बता रहा है कि हम दबाव में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि जितना केस होगा सह लेंगे, क्योंकि भारत के न्यायालय पर हमें भरोसा है। पूरा विपक्ष भूपेश बघेल और उनके परिवार के साथ खड़ा है।

हम ना डरेंगे, ना दबेंगे, ना झुकेंगे और ना टूटेंगे : भूपेश बघेल
बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने पर भूपेश बघेल ने कहा कि अडानी के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई होती है। विपक्ष को दबाने के लिए रणनीति अपनाई गई है। आज हमने इस कार्रवाई का बहिष्कार किया है। कवासी, देवेंद्र यादव के बाद आज मेरे बेटे को टारगेट किया है। हम ना डरेंगे, ना दबेंगे, ना झुकेंगे और ना टूटेंगे।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा. शराब घोटाला मामले में 8 अधिकारियों की टीम दबिश देने 2 गाड़ियों में पहुंची. खबर फैलते ही उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई।

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का विराेध, ED दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों का  प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी - Lalluram

tranding