Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 प्रश्नकाल में  विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने दी जानकारी
रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि अब तक 58,540 महिलाओं को अपात्र घोषित कर लाभान्वित की सूची से अलग कर दिया है। अब इन महिलाओं को महतारी वंदन की राशि नहीं मिलेगी।

प्रश्नकाल में  विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि प्रदेश में एक अप्रैल 24 से जून 25 की अवधि में नए हितग्राही शामिल करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और न ही अभी नए आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार के दौरान कुल एक लाख 35,884 महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए जिलों में आवेदन दिया है। इस अवधि में नए आवेदकों को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

वहीं विधायक लालजीत सिंह राठिया के प्रश्न के उत्तर में मंत्री श्रीमती राजवाड़े राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत जून 2025 की स्थिति में पात्र हितग्राहियों की संख्या 69,42,478 है। इनके लिए कुल राशि 10434.05 करोड़ अनुमोदित की गई है। मंत्री ने जानकारी दी कि बिलासपुर जिले में कई हितग्राहियों का आधार निष्क्रिय होने के कारण और आधार लिंक न होने के कारण महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल सका है। बिल्हा ब्लाक में ही आधार सक्रिय न होने के कारण इस साल जनवरी में 254, फरवरी में 307, मार्च में 351, अप्रैल में 1412, मई में 2025 और जून में 2025 महिलाओं के खाते में पैसे नहीं गए। इसी तरह आधार लिंक न होने के कारण जून 2025 में ही 2614 महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल सका।

इसी तरह भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बताया कि जुलाई 2024 की स्थिति में बिलासपुर में 485200 रुपये, जांजगीर में 364700, कोरबा में 557500, रायगढ़ में 370350, जीपीएम में 131850, सक्ती में 246500 और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 189850 रुपयों का भुगतान नहीं हो सका था। समय-समय पर शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है। उस आधार पर अपात्र महिलाओं को सूची से अलग किया जा रहा है।