Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मुख्यमंत्री बोले- विधानसभा के अगले सत्र में होगा विधेयक पेश
0 राज्यस्तरीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन में शामिल हुए सीएम साय 

रायपुर। रायपुर के शदाणी दरबार में हुए राज्यस्तरीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन में रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि धर्मांतरण को लेकर प्रदेश में जो कानून पहले से मौजूद है, उसे और ज्यादा मजबूत और सख्त बनाया जाएगा। इस कानून को छत्तीसगढ़ की विधानसभा में पेश किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा का जो अगला सत्र होगा, उसमें धर्मांतरण के कानून को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। कुछ ऐसे बदलाव किए जाएंगे, जिससे प्रदेश में धर्मांतरण के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई का कानून बन सके।

हिंदू जनजागृति समिति और पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर की ओर से रविवार को ‘छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन’ का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन में राज्य के 100 से अधिक संगठनों से 250 से अधिक प्रतिनिधि, संत, धर्मनिष्ठ नागरिक, वकील और व्यापारी शामिल हुए। हिंदू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र संगठक सुनील घनवट, पूज्य उदय शदाणी, भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव, हिंदू रक्षा सेना के कमल बिस्वाल और भारत रक्षा मंच के अशोक गुप्ता ने बताया कि राज्य में तेजी से हो रहे धर्मांतरण, गोहत्या, लव जिहाद, बांग्लादेशी घुसपैठ और जनसंख्या परिवर्तन जैसे गंभीर विषयों पर संगठित विरोध और ठोस रणनीति के उद्देश्य से यह अधिवेशन आयोजित किया गया है। अधिवेशन में धर्मांतरण पर रोक, लव जिहाद विरोधी कानून की त्वरित मांग, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई और धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए जागरूकता पर जोर दिया गया।