
0 कांवड़ में 7 अलग-अलग नदियों का पवित्र जल होगाः मूणत
0 हनुमान मन्दिर गुढिय़ारी से महादेव घाट के लिए विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन
रायपुर। रविवार सुबह पश्चिम विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में हनुमान मन्दिर गुढिय़ारी से महादेव घाट के लिए विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। कांवड़ यात्रा रायपुर के प्रमुख मार्गों से होकर महादेव घाट स्थित हटकेश्वर नाथ महादेव पहुंचेगी, जहां महादेव को कावड़ अर्पित करेंगे। इन कांवड़ में 7 अलग-अलग नदियों का पवित्र जल होगा।
विधायक श्री मूणत ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया कि सभी सनातन प्रेमी गुढय़ारी हनुमान मंदिर से कावड़ उठा कर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर रायपुर के महादेव घाट पहुंचेंगे। सर्वप्रथम महामंडलेश्वर श्री कान्हा महराज 7 नदियों के पवित्र जल से महामृत्युंजय पार्थिव शिवलिंग का पूजन करेंगे। इस पूजा में मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेत उपस्थित रहेंगे।
कांवड़ यात्रा समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर के सभी 7 विधायक और सनातन धर्म के प्रमुख साधु संतो की उपस्थिति रहेगी।
कावड़ यात्रा का शुभारंभ प्रात: 9:30 बजे गुढय़ारी स्थित हनुमान मंदिर से किया जाएगा, जहां से यात्रा प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग गुढय़ारी से होते हुए पड़ाव, शुक्रवारी बाजार , खाल बाड़ा, रामनगर से ओवर ब्रिज तेलघानी नाका से अग्रसेन चौक मार्ग होते हुए अमापारा, लाखेनगर, अश्वनी नगर मुख्य मार्ग से बाबा हाटकेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर भक्तगण जल अर्पण करेंगे जहां अलग अलग स्थान पर पुश्पवर्षा, आतिशबाजी और कुल लगभग 101 स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा, गणेश एवं दुर्गा समितियों, विभिन्न राजनीतिक नेताओं द्वारा मंच लगाकर कावड़ यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
विभिन्न राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति
श्री मूणत ने कहा कि हमने इस वर्ष कावड़ यात्रा को और भी अधिक भव्यता और वैभव प्रदान करने दिल्ली से पहली बार बड़े नंदी के साथ महाकाल अघोरी प्रस्तुति देंगे। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान केरला का ट्रेडिशन बैंड और केरला फ्लावर गर्ल्स की प्रस्तुति, कथक कली नृत्य की प्रस्तुति , आरंग से ( हनुमान जी , जामवंत जी , परशुराम जी भगवान श्री गणेश सहित अन्य देवताओं की चल झांकी), उज्जैन मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की सवारी में डमरू और ढोल बजाने वाली टीम , उत्तर प्रदेश से अघोरी नृत्य की प्रस्तुति देने वाली टीम , उत्तर प्रदेश से ही युवतियों द्वारा मां काली की जीवंत झांकी का प्रदर्शन , उड़ीसा के बाहुबली कट्टपा की वेशभूषा में संबलपुरी बाजे में प्रस्तुति देने वाले चर्चित कलाकारों की टीम , छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नृत्य कलाकारों जैसे आदिवासी नृत्य , पंथी नृत्य और राउत नाचा की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का दल , स्केटिंग से रंगोली डालने वाले विश्वप्रसिद्ध कलाकार , भगवान भोलेनाथ की चलित झांकी और प्रदेश के प्रमुख ढोल धुमाल पार्टी अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे ।