Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बोले- सिंधु नदी भारत की निजी संपति नहीं, बांध बनाया तो तबाह कर देंगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत को परमाणु जंग की धमकी है। दिप्रिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुनीर ने सिंधु जल संधि स्थगित करने को लेकर भारत पर 10 मिसाइलों से हमला कर तबाह करने की बात कही।

असीम मुनीर ने कहा कि भारत के इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों के भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे। असीम मुनीर ने ये धमकी, टाम्पा के ग्रैंड हयात होटल में पाकिस्तान मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गये एक डिनर कार्यक्रम में दी है, जिसमें करीब 120 पाकिस्तानी डायस्पोरा के सदस्य मौजूद थे। डिनर में मेहमानों को मोबाइल या दूसरे डिजिटल डिवाइस लाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए भाषण का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। द प्रिंट ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ के आधार पर जानकारी दी है।

मुनीर बोले- भारत अपना नुकसान माने
मुनीर ने मई में हुए चार दिन के युद्ध में भारत के नुकसान पर तंज कसा और कहा कि भारत को संघर्ष में हुए नुकसान को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भारत अपने नुकसान का ब्योरा दे, तो पाकिस्तान भी ऐसा करने को तैयार है। मुनीर ने भारत को चमकती मर्सिडीज और पाकिस्तान को रेत से भरा डंप ट्रक कहा। उन्होंने कहा कि अगर ट्रक कार से टकराएगा, तो नुकसान किसका होगा? मुनीर ने कहा, 'हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे, जहां उनके मूल्यवान संसाधन हैं, और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे। 

दो महीने में दूसरी अमेरिका यात्रा
फील्ड मार्शल मुनीर अमेरिका की मध्य कमान (सेंटकाम) के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने फ्लोरिडा आए थे। इस समारोह में इजराइल के रक्षा बलों का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था। यह दो महीने में उनकी अमेरिका की दूसरी यात्रा है। इससे पहले वे 14 जून को वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल हुए थे। इसके अलावा मुनीर ने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में दो घंटे की लंच मीटिंग की थी। यह बैठक बंद कमरे में हुई थी। यह पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ की मेजबानी की।