Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बाइक सवारों ने कार रुकवाई, चाकू-कट्टा अड़ाया
0 3 अंगूठी उतरवाई, पैसे का बैग लेकर भागे
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बिजनेसमैन से चाकू-कट्टा अड़ाकर 15 लाख की लूट हुई है। पंडरी इलाके के कापा में आरोपियों ने सोमवार दोपहर 12 बजे दिनदहाड़े सुनसान जगह में वारदात को अंजाम दिया। पहले बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी फिर उसके हाथ से 3 सोने की अंगूठी भी लूट ली।

मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक में सवार होकर आए थे। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गए। इनमें एक आरोपी नकाब पहना था, बाकी 2 के चेहरे दिख रहे थे। पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

कट्टा और चाकू अड़ाकर लूट
पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के मुताबिक, वारदात सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। चिराग जैन नाम के बिजनेसमैन की रेलवे स्टेशन के पास बोरवेल पार्ट्स की दुकान है। वह विधानसभा इलाके में अपने घर से दुकान के लिए निकला था। कारोबारी कार में सड्डू इलाके के कापा नाम की जगह पर पहुंचा। तभी 3 युवक बाइक पर कार के सामने आ गए। चिराग ने अपनी गाड़ी रोक दी। आरोपी जब बाइक से उतरने लगे तो उसने कार साइड रोड की तरफ मोड़ दी। फिर उन्होंने चिराग को पकड़ लिया और पीछे तरफ से कट्टा और चाकू अड़ा दिया। इनमें से एक आरोपी ने नकाब पहना हुआ था, जबकि दो आरोपी चेहरा नहीं ढके थे। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।

15 लाख कैश और अंगूठी लेकर फरार
इसके बाद आरोपियों ने कार में रखे हुए 15 लाख रुपए कैश लूट लिए। कारोबारी के मुताबिक पैसे बिजनेस के थे, जिसे वह दुकान लेकर जा रहा था। इसके बाद आरोपियों ने उसके हाथ में पहनी 3 सोने की अंगूठियां को भी उतरवा लिया। फिर आरोपी मौके से भाग गए। थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर जाकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है।