Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नई दिल्ली में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात
0 लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला करेंगे अध्यक्षता

नई दिल्ली/रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। स्पीकर डॉ. सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने इसके लिए अपनी सहमित दे दी है। डॉ. सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात की और उन्हें नए विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह के लिए आमंत्रित किया। लोकसभा स्पीकर श्री बिड़ला लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 
स्पीकर डॉ. ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया। स्पीकर डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्रीजी के करकमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का दिवस बनेगा। 
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 1 से 6 सितंबर के बीच रायपुर प्रवास पर आएंगे और विधानसभा भवन के लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी विधायकों को भी संबोेधित करेंगे। पीएम मोदी से मिलने के बाद डॉ. सिंह ने संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात की और लोकार्पण समारोह के लिए आमंत्रित किया। लोकसभा स्पीकर श्री बिड़ला ने भी समारोह में शामिल होने अपनी सहमित दे दी है। 

दिल्ली दौरे पर डॉ. रमन सिंह: पीएम मोदी से मिले, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन  के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया | Delhi Dr. Raman Singh met Lok Sabha  Speaker Om Birla -