
0 नेपाल में भारतीय पत्रकारों के साथ मारपीट
काठमांडू। नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की होंगी। राष्ट्रपति भवन में उनका शपथ ग्रहण होगा। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद भंग कर दी है। नेपाल में तख्तापलट के 3 दिन बाद आर्मी, राष्ट्रपति और जेन-जेड नेताओं की कई बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया। कुलमान घीसिंग, ओम प्रकाश अर्याल, बालानंद शर्मा मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकी हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। उधर, नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद भंग कर दी है। जेन-जेड नेता संसद को भंग करने की मांग पर अड़े थे।
दूसरी तरफ, नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान भारतीय पत्रकारों के साथ मारपीट और बदसलूकी की कई घटनाएं सामने आई हैं। आज भी दो भारतीय पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई।
नेपाल में 9 सितंबर को जेन-जेड आंदोलनकारियों ने तख्ता पलट किया था। संसद, राष्ट्रपति भवन और पीएम ओली के निजी आवासों को आग लगा दी थी। इस हिंसा में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। 1000 से ज्यादा लोग जख्मी हैं।
चर्चा के बाद प्रतिनिधि सभा को भंग करने पर बनी सहमति
सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले ‘जेन जेड’ समूह के प्रतिनिधियों, सेना प्रमुख और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के साथ तमाम हितधारकों के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर मुहर लग गई। दिनभर चली चर्चा के बाद प्रतिनिधि सभा को भंग करने पर सहमति बनी और कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम नियुक्त करने पर सहमति बन गई।
नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी सुशीला कार्की
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं से कहा कि वह प्रतिनिधि सभा को भंग करने का निर्णय लेने जा रहे हैं और तुरंत सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की तैयारी करेंगे। नेपाल की कार्यवाहक सरकार की पीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की आंदोलनकारी समूह की मांगों को पूरा करते हुए देश में नए सिरे से चुनाव कराएंगी. युवाओं के नेतृत्व वाले जेन जेड समूह ने नए प्रधानमंत्री पद के लिए कार्की के नाम का प्रस्ताव रखा था। राष्ट्रपति पौडेल कार्की को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री की शपथ दिलाएंगे।