Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी, स्ट्रेंजर्स हाउस और पूल पार्टी केस का खुलासा हो गया है। तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में क्लब के मालिक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के 7 आरोपियों ने मिलकर न्यूड पार्टी की स्क्रिप्ट लिखी। 21 सितंबर को आयोजन के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया। लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाया गया था। रायपुर में न्यूड पार्टी के लिए शहर के युवाओं को गुपचुप तरीके से एंट्री पास बेचे जा रहे थे। पार्टी के लिए 40 हजार से 1 लाख तक एंट्री फीस फिक्स थी। पार्टी में ड्रग्स परोसने की भी तैयारी थी। आरोपियों में वीआईपी रोड के हाइपर क्लब के मालिक जेम्स बेक, संतोष जेवानी और अजय महापात्रा समेत 7 लोग शामिल हैं। रायपुर पुलिस ने आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक आरोपी मंत्री का करीबी बताया जा रहा है, जिसका एक बड़े घोटाले में भी नाम आ चुका है। वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि एसपी और साइबर सेल प्रमुख 2 दिन के अंदर आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे।

विरोध के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR
रायपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4 (स्त्री अशिष्ट रुपण प्रतिषेध अधिनियम), धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया। न्यूड पार्टी के आयोजन में शामिल आरोपियों की पतासाजी की गई। सभी के ठिकानों पर रेड कर गिरफ्तारी की। रायपुर पुलिस के मुताबिक न्यूड पार्टी में शामिल होने के लिए जिन लोगों ने आरोपियों को पैसे दिए, उनकी भी जांच की जा रही है। बैंक खातों के जरिए पैसे देकर पार्टी में एंट्री बुक कराई थी। इनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, न्यूड पार्टी के मुख्य आयोजक संतोष जेवानी और अजय महापात्रा ने 21 सितंबर को भाठागांव के एसएस फार्म हाउस में इवेंट प्लान किया था। यहीं लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाया। संतोष गुप्ता फार्म हाउस का मालिक है। इसने पार्टी के लिए फॉर्म दिया। इसके अलावा अवनीश गंगवानी के पास प्रमोशन का जिम्मा था। “What is Raipur” नाम से पेज चला रहा था। इसके साथ ही वीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब के मालिक जेम्स बेक ने अपने क्लब से प्रमोशन में सहयोग दिया। दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार यादव ने पार्टी का प्रचार किया।

अपरिचित क्लब के नाम से बनाया पेज
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी को “Raipur’s Biggest Strangers House/Pool Party” का नाम दिया गया था। आयोजकों ने “अपरिचित क्लब” नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया। इसी पेज से पोस्टर, वीडियो और प्रमोशनल सामग्री डाली जाती थी। इसके अलावा ‘What is Raipur’ नामक पेज से भी लगातार प्रमोशन किया जा रहा था। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो साइबर यूनिट ने तकनीकी जांच तेज की। मोबाइल नंबर, पेमेंट ट्रांजेक्शन और पेज एडमिन की लोकेशन ट्रैक की गई।

tranding