Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे पीएम
0 प्रदेशवासियों को देंगे सौगात
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में  मंगलवार को विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी  की यात्रा से जुड़े सुरक्षा प्रबंध, कार्यक्रमों का समय-निर्धारण और लोकार्पण आयोजनों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक  प्रबोध मिंज, विधायक भावना बोहरा, विधायक अनुज शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध तरीके से और सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रहे। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले इसे जनता तक सीधा संदेश पहुंचाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे। वे राजधानी में नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों का नया केंद्र बनने जा रहा है।

उल्लखेनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष में आयोजित राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन, छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे तथा राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।

आदिवासी संग्रहालय का भी लोकार्पण करेंगे
इसके अलावा प्रधानमंत्री आदिवासी संस्कृति और विरासत को समर्पित "आदिवासी संग्रहालय" का भी लोकार्पण करेंगे। इसे प्रदेश के आदिवासी समाज की धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी अपने दौरे में छत्तीसगढ़ को कई बड़ी विकास सौगातें भी देंगे। इनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क परियोजनाओं से जुड़े कार्य शामिल होंगे। सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में बड़ा बदलाव आएगा।