
0 इनमें 2 की हालत नाजुक
0 घायलों में यूपी-बिहार-बंगाल के मजदूर, रेस्क्यू जारी
रायपुर। रायपुर के सिलतरा स्थित स्टील फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल लाया गया है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर गर्म स्लैब गिरने की वजह से हादसा हुआ। गर्म स्लैब से ही 12 कर्मचारी झुलस गए। मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने बताया कि मेंटनेंस के दौरान हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार और आंध्र प्रदेश समेत अलग-अलग राज्य के कर्मचारी काम कर रहे थे। मृतक कहां के रहने वाले थे, जानकारी जुटाई जा रही है। 5 घायलों से मिलकर आ रहे हैं, वह स्वस्थ हैं। कुछ को ज्यादा चोटें आई हैं। डिप्टी लेवल के कर्मचारी, फोरमेन और सफाई कर्मी भी मौजूद थे। हादसे को लेकर कर्मचारियों को कोई अंदाजा नहीं हो पाया कि कैसे हादसा हुआ है। सब कुछ अचानक से हुआ है। हालांकि अभी हादसे की जांच होगी तो सब कुछ साफ होगा।
वहीं स्टील प्लांट के अंदर पुलिस के आलाधिकारी समेत एसडीएम, टीआई मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गए हैं। वहीं बड़ी तादाद में स्थानीय और मृतकों के परिजनों ने प्लांट को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री निर्माणाधीन है।
पायलट प्लांट में गरम स्लैक गिरने से हादसा
प्लांट के अंदर गर्म स्लैक गिरने से हादसा हुआ है। पुलिस अधिकारियों समेत एडीएम, एसडीएम प्लांट के अंदर मौजूद हैं। फिलहाल, प्लांट के अंदर रेस्क्यू अभियान जारी है।
मृतकों के नाम
हादसे में मौत होने वालों में निर्मलकर मलिक, नारायण, घनश्याम मनोहर घोरमारे, तुलसी राम धुत, कालीगोटला प्रसन्न कुमार व जीएल प्रसन्न कुमार शामिल हैं।
घायलों के नाम
घायलों में मौतू यादव, दिप्तेंद्र, जयप्रकाश वर्मा, पवन कुमार, चंद्रप्रकाश, चक्रेधर राव शामिल हैं।
फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
हादसे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे गए। साथ ही एम्बुलेंस भी मौजूद हैं, ताकि रेस्क्यू के बाद फौरन घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए फैक्ट्री में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
फैक्ट्री प्रबंधन कोई जानकारी दे रहाः ग्रामीण
सिलतरा के सूरज यादव ने बताया कि साढ़े 3 बजे के आसपास हादसा हुआ है। हम लोग प्लांट के अंदर हादसे की जानकारी मांग रहे हैं कैसे हादसा हुआ, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन से कोई जानकारी नहीं मिल रही है। हमारे भाई और जान-पहचान के लोग अंदर फंसे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने जताया गहरा शोक
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के सिलतरा स्थित फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक घटना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।

