
0 रायपुर में रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर छापा
0 बिलासपुर में सुल्तानिया-ग्रुप के ठिकानों पर दबिश
0 प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री के दस्तावेज खंगाल रही टीम
रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार सुबह रायपुर और बिलासपुर में कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी के मुताबिक ये छापा कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ा है। घोटाले के पैसों से प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री की गई है। इसी को लेकर ईडी की टीम जांच कर रही है।
ईडी ने रायपुर में रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा है। बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी की गई है। सुबह से ईडी की टीम घर के अंदर दस्तावेज खंगालने में जुटी रही। रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक रहेजा के घर और ऑफिस पर शुक्रवार सुबह से ही ईडी की टीम मौजूद है। अधिकारी दस्तावेज, फाइलों और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। घर के भीतर कागजातों की जांच और पूछताछ की जा रही है।
इसी तरह बिलासपुर में ईडी की टीम ने सुबह-सुबह सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर दबिश दी। सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के ठिकानों पर ईडी की टीम रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। बिलासपुर में मीनाक्षी सेल्स, सुल्तानिया ग्रुप का कारोबार है, जो कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और अन्य ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है। वहीं, कार्रवाई के चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
फिलहाल किसी तरह की जब्ती व गिरफ्तारी की खबर नहीं है। ईडी की टीमें जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही ईडी इसका खुलासा कर सकती है। इस रेड को प्रदेश मे्ं चल रहे कोल, शराब घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहली बार इन घोटालों के सिलसिले में किसी बिल्डर डेवलपर पर रहेजा ग्रुप को घेरा गया है।
कोयला-शराब घोटाले से तार जुड़े होने का अनुमान
ईडी ने शुक्रवार सुबह बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के कई ठिकानों पर छापेमारी की। क्रांतिनगर स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर दो गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम ने दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट और वित्तीय रिकार्ड की बारीकी से जांच की। कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई। जानकारी के मुताबिक सुल्तानिया परिवार के कारोबारी कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी बताए जाते हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह छापेमारी कोयला घोटाले से जुड़े वित्तीय लेनदेन व मनी लांड्रिंग से संबंधित हो सकती है।


