
0 लोग जान बचाकर घरों से निकले, नुकसान का मुआयना जारी
मनीला। फिलीपींस के बोहोल प्रांत में मंगलवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने पहले इसे 7.0 तीव्रता का बताया था, लेकिन बाद में कम करके 6.9 कर दिया।
भूकंप का केंद्र बोहोल प्रांत के कालापे शहर से करीब 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। कालापे में लगभग 33,000 लोग रहते हैं। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
सरकार और राहत टीम हालात का जायजा ले रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं
प्रशांत सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने कहा कि इस भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं सरकार का कहना है कि वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि आफ्टरशॉक का खतरा बना हुआ है। आफ्टरशॉक तब आते हैं जब पहला बड़ा भूकंप आने के बाद जमीन में हलचल होती है। आफ्टरशॉक दिन, हफ्ते या सालों बाद भी हो सकते हैं और इनकी तीव्रता पहली बार की तरह या ज्यादा भी हो सकती है।