Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मीडिया सेक्टर में 1% की गिरावट रही
मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 30 सितंबर को शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 80,267 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 23 अंक की गिरावट रही, ये 24,611 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर्स में तेजी और 14 शेयर्स में गिरावट रही।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से 450 अंक और निफ्टी भी डे हाई से 130 अंक की गिरा था। वहीं सुबह सेंसेक्स में 300 अंक और निफ्टी में 100 अंक की तेजी देखने को मिली थी।

एनएसई के पीएसयू बैंक सेक्टर में करीब 2% की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी रही। वहीं मीडिया सेक्टर में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में भी गिरावट रही।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.25% गिरकर 44,932 पर और कोरिया का कोस्पी 0.19% गिरकर 3,424 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.87% चढ़कर 26,855 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52% चढ़कर 3,882 पर बंद हुआ। 29 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.15% चढ़कर 46,316 पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट में 0.48% और S&P 500 में 0.26% की तेजी रही थी।