Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राज्योत्सव व डीजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
0 डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी जानकारी
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ का दो बार दौरा करेंगे। पहले वह 1 नवंबर को राज्योत्सव समारोह में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचेंगे। वहीं 28 से 30 नवंबर तक आयोजित डीजी कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होंगे। जिसकी जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी है।

1 नवंबर को पीएम मोदी नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ की 25वीं स्थापना दिवस (राज्योत्सव) की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे नए विधानसभा भवन, शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय और “शांति शिखर” ब्रह्माकुमारी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे सत्य साईं अस्पताल में ऐसे बच्चों से मिलेंगे। जिन्होंने हृदय ऑपरेशन कराया है। राज्य सरकार ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है।

डीजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
28 से 30 नवंबर तक रायपुर में 60वां डीजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि इस प्रोग्राम में देशभर से लगभग 250 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। जिसमें डीजी, एडीजी और आईजी रैंक के ऑफिसर होंगे। प्रमुख अतिथियों में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल होंगे।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर आएंगे। 1 नवंबर को राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद इसी महीने 28, 29 और 30 नवंबर को भी प्रधानमंत्री रायपुर में रहेंगे और डीजी कान्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव सरकार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की उपलब्ध्ता का कार्यक्रम है।