
0 दिल्ली से बांग्लादेश जा रही फ्लाइट कोलकाता भेजी गई
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में आज आग लग गई। अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है।
आग इतनी तेज फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ाने तुरंत रोकनी पड़ीं। दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट चेंज कर कोलकाता भेज दिया गया।
फायर सर्विस ने बताया कि आग एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में दोपहर 2:30 बजे के आसपास शुरू हुई। अभी तक किसी की जान नहीं गई है, लेकिन माल ढुलाई का बड़ा नुकसान होने की आशंका है।
काला धुआं इतना घना था कि आसपास के इलाकों में हवा खराब हो गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
9 फ्लाइट्स दूसरे एयरपोर्ट पर भेजी गईं
ढाका एयरपोर्ट पर आगजनी की वजह से अब तक कुल 9 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट्स पर भेजना पड़ा है। इनमें से 8 प्लेन चटगांव एयरपोर्ट पर उतरे, और एक सिलहल एयरपोर्ट पर उतारा गया। इनमें दो प्लेन ऐसे थे जो पहले चटगांव से ही ढाका जाने के लिए उड़े थे। बाकी छह प्लेन इंटरनेशनल थे, जिनमें एक बैंकॉक से और दूसरा मिडिल ईस्ट से आया था।

