Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण व शांति शिखर भवन का करेंगे उद्घाटन
0 ऑपरेशन-सिंदूर, नक्सल-मुक्ति समेत 6 झांकियां निकलेंगी, रोड शो भी करेंगे

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर 1 नवंबर की सुबह रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे 6 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी नवा रायपुर में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन और आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के म्यूजियम का उद्घाटन और रोड शो भी करेंगे। 

पीएम मोदी के दौरे का शेड्यूल इतना टाइट है कि लंच का कोई समय तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के दौरान ही अल्पाहार लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सबसे पहले श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल जाएंगे। यहां वे उन 2500 बच्चों के साथ दिल की बात करेंगे, जिनके हार्ट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। इसके बाद वे प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।

नवा रायपुर में 6 स्थानों पर 6 से ज्यादा योजनाओं की झांकियां प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में बनाई जा रही हैं। इनमें ऑपरेशन सिंदूर, नक्सल मुक्ति, लखपति दीदी और महतारी वंदन योजना की झांकियां शामिल हैं।

सबसे अंत में राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे
दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित 5 दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद देर शाम वे दिल्ली लौट जाएंगे।

5 दिन तक होगा भव्य आयोजन
छत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा। राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन करने का फैसला लिया है। 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे। समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति मौजूद रहेंगे।

राज्य स्थापना पर बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर
राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को स्कूल-कॉलेजों में छुट्‌टी रहेगी। इसे स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उस दिन शनिवार होने से सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं में पहले से ही अवकाश है। हालांकि, बैंक, कोषालय, उप कोषालय और अन्य वित्तीय संस्थान के लिए यह स्थानीय अवकाश लागू नहीं होगा। सामान्य प्रशासन ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।

6 अफसरों को बनाया नोडल अफसर
राज्य शासन ने एसीएस गृह एवं जेल मनोज कुमार पिंगुआ को मोदी के कार्यक्रम और विधानसभा भवन के उद्घाटन समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए नोडल अफसर बनाया है। ट्राइबल विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को आदिवासी संग्रहालय के लोकार्पण, परिवहन सचिव एस. प्रकाश को संसदीय कार्य और नए विधानसभा भवन के उद्घाटन की व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है। समाज कल्याण विभाग के सचिव भुवनेश यादव को राज्योत्सव- मुख्य मंच की व्यवस्था, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव एस. भारतीदासन को राज्योत्सव स्थल की प्रदर्शनी, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला को ब्रम्हकुमारी ध्यान केंद्र के उद्घाटन के लिए नोडल अफसर बनाया गया है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम
0 सुबह 9.40 बजेः पीएम मोदी एयरफोर्स के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 
0 सुबह 10 से 10.35 बजेः हार्ट के सफल आपरेशन वाले 2500 बच्चों के साथ दिल की बात। 
0 सुबह 10.45 से 11.30 बजेः प्रजापिता ब्रम्हकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन। 
0 पूर्वान्ह 11.45 से दोपहर 12.10 बजेः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण। 
0 दोपहर 12.15 बजे से दोपहर 1.15 बजेः छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित नए भवन का लोकार्पण। 
0 दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2.15 बजेः आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम का उद्घाटन। 
0 दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजेः राज्योत्सव का शुभारंभ। 
0 शाम 4.25 बजेः रायपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली प्रस्थान। 

 

tranding