Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 दावा- ये हमास से हथियार सरेंडर कराएंगे, पाकिस्तान-इजराइल में सीक्रेट समझौता
इस्लामाबाद। पाकिस्तान गाजा में 20 हजार सैनिक तैनात करेगा। इन सैनिकों का काम हमास से हथियार सरेंडर करवाना और इलाके में शांति बनाए रखना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने इसे लेकर इजराइल के साथ सीक्रेट समझौता किया है। ये सैनिक इंटरनेशनल स्टैबिलाइजेशन फोर्स (आईएसएफ) का हिस्सा होंगे, जो गाजा में शांति समझौता लागू करेंगे। इसे लेकर मिस्र की राजधानी काहिरा में एक सीक्रेट बैठक हुई थी। इसमें इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के बड़े अधिकारी के साथ पाकिस्तान और अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी शामिल थे। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा जंग को रोकने के लिए 29 सितंबर को 20 सूत्री शांति योजना पेश की थी। इस योजना में हमास का हथियार डालना सबसे अहम शर्त है।

पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती नहीं चाहता तुर्किये
रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्किये, अजरबैजान और कतर इस फैसले से नाराज हैं। ये देश नहीं चाहते हैं कि पाकिस्तानी सैनिकों की गाजा में तैनाती हो। पाकिस्तान की तुर्किये से गहरी दोस्ती है, लेकिन वह ट्रम्प को भी नाराज नहीं करना चाहता। पाकिस्तानी सैनिक गाजा में इंडोनेशिया और अजरबैजान के सैनिकों के साथ मिलकर काम करेंगे। वे गाजा में सिक्योरिटी मैनेजमेंट देखेंगे, इमारतें बनवाएंगे और हमास को पूरी तरह कंट्रोल करेंगे।

ट्रम्प ने मिस्र में सीजफायर समझौते पर साइन किए थे
ट्रम्प ने 13 अक्टूबर को मिस्र के शहर शर्म अल शेख में गाजा शांति समझौते पर साइन किए थे। इस दौरान 20 से ज्यादा देशों के नेता वहां मौजूद थे, लेकिन इजराइल और हमास को नहीं बुलाया गया था। शांति प्रस्ताव पर साइन करने के बाद ट्रम्प ने समझौते का आखिरी पेज प्रेस को दिखाया था। इसपर लिखा था कि हर व्यक्ति को सम्मान, शांति और बराबर मौके मिलने चाहिए। हम चाहते हैं कि यह क्षेत्र ऐसा हो जहां हर कोई शांति और सुरक्षा में अपने सपने पूरे कर सके चाहे वह किसी भी धर्म या नस्ल का हो।