0 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 17 आईपीएस अधिकारी शामिल
0 थानेदार-कांस्टेबल को मिलेगा सम्मान
0 इस बार देशभर के 28 राज्यों के 1466 कर्मियों को यह सम्मान दिया गया
रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ की घोषणा की है। इस पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की जाती है। इस बार 1466 कर्मियों को यह सम्मान दिया गया है, जिन्हें अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है।
छत्तीसगढ़ के लिए इस बार यह उपलब्धि खास रही। बड़ी संख्या में राज्य के सीनियर आईपीएस अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक को इस पदक के लिए चुना गया है। स्पेशल ऑपरेशन कैटेगरी में देशभर के 28 राज्यों और पैरा-मिलिट्री फोर्सेज के बीच चयनित 1,362 कर्मियों में से 222 छत्तीसगढ़ के हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी राज्य के 3 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
इन सीनियर अधिकारियों को मिला सम्मान
छत्तीसगढ़ से जिन आईपीएस अधिकारियों को पदक के लिए चुना गया है, उनमें शामिल हैं विवेकानंद (एडीजी, एसआईबी एवं आर्म्ड फोर्सेस), सुंदरराज पी. (आईजी, बस्तर), अमरेश मिश्रा (आईजी, रायपुर), कमललोचन कश्यप (डीआईजी), अमित कांबले (डीआईजी), आईपीएस जीतेंद्र यादव, आईपीएस किरण चव्हाण, आईपीएस वाय. अक्षय कुमार, आईपीएस गौरव राय, आईपीएस प्रभात कुमार, आईपीएस निखिल रखेचा, आईपीएस विकास कुमार, आईपीएस मयंक गुर्जर, आईपीएस स्मृतिक राजनला, आईपीएस राबिन्सन गुड़िया, आईपीएस जयंत कुमार वैष्णव व आईपीएस उमेश गुप्ता।
इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में छग के 3 पुलिसकर्मी
इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी, तथा 225 थानेदार और कांस्टेबल भी इस सम्मान की सूची में शामिल हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी आगे है।
इस कैटेगरी में 93 पुलिसकर्मियों को पदक के लिए चुना गया है, जिनमें छत्तीसगढ़ से एसआई मयंक मिश्रा, इंस्पेक्टर कैलाश चंद दास व इंस्पेक्टर नीतेश सिंह ठाकुर शामिल हैं।
उत्कृष्ट कार्य को मिली पहचान
गृह मंत्रालय ने कहा कि यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण सेवा और नवाचारपूर्ण कार्य को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। इससे न केवल पुलिस बलों का मनोबल बढ़ता है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में भी यह कदम अहम है।