Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 हादसे में 10 लोग घायल हो गए
0 6 गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है
0 मरने वालों में कई के शरीर टुकड़ों में बंट गए
0 कार मालिक से भी हुई थी कहासुनी

जयपुर। जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई के शरीर टुकड़ों में बंट गए। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ। हादसे में 10 घायल हो गए l 6 गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार दोपहर हरमाड़ा के लोहा मंडी में हुआ। दोपहर करीब 1 बजे डंपर आरजे-14 जीपी 8724 लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर -14 से हाइवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था l इस दौरान उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। लोगों ने डंपर ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया। वह नशे में था। ड्राइवर कल्याण मीणा विराटनगर का रहने वाला है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि हादसे से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर ड्राइवर की एक कार सवार से कहासुनी हुई थी।

300 मीटर दूर से टक्कर मारता हुआ आया
हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र ने बताया कि डंपर खाली था। जो रोड नंबर 14 की तरफ जा रहा था।l लोहा मंडी रोड पर करीब 300 मीटर दूर से लोगों को टक्कर मारता आ रहा था। कई वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया।

100 से अधिक की स्पीड में दौड़ा रहा था डंपर 
पुलिस का कहना है कि हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें डंपर ड्राइवर 100 से अधिक की स्पीड में गाड़ी दौड़ता हुआ नजर आ रहा है l जो वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए लोगों को भी कुचलता हुआ दिख रहा है l शराब के नशे में मिले डंपर ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था l

जो सामने आया उसे कुचलता गया
मौके पर मौजूद राकेश कुमार जांगिड़ और रामदयाल मीणा ने बताया- यह हादसा उनके सामने ही हुआ था। रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने चौराहे पर पहले एक बाइक को कुचला। फिर एक स्विफ्ट कार सहित तीन वाहनों को रौंदता गया। डंपर इतनी रफ्तार में था कि रोड के बीच में जो आया उसे कुचलता गया। तस्वीरों में भी देखा जा सकता है। रोड के बीच में जो बैरियर होते हैं। वह पूरी तरह से मुड़ गया। स्विफ्ट डिजायर का बोनट, ट्रक के टायर, टू व्हीलर से नंबर प्लेट और गाड़ी से जुड़े अन्य सामान सड़क पर पड़े हैं।

लोग बोले- हादसे के बाद भी गुजरते रहे ओवरलोड वाहन
हादसे के बाद भी जयपुर के लोहा मंडी रोड पर ओवरलोड परिवहन करते ट्रेलर देखे गए। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ऐसे ही एक ट्रेलर को रुकवाया। लोगों का कहना था कि शिकायतों के बावजूद यहां से ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, जो हादसों का कारण बनते हैं। ट्रेलर ड्राइवर से पूछताछ की, तो उसने माना कि वह ओवरलोड सामान लेकर जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार के कारण यह सब हो रहा है।

जयपुर कमिश्नर मौके पर पहुंचे
जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल, एडिशनल स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश मौके पर पहुंचे । ट्रैफिक के सीनियर ऑफिसर्स भी मौके पर पहुंच गए।

लोगों ने किया हंगामा
एक्सीडेंट के बाद भीड़ इकट्‌ठा हो गई l लोगों ने हंगामा और प्रदर्शन किया और अंडरपास की मांग की। पुलिस ने उन्हें समझाया।

घायल बोला- अस्पताल आकर पता चला इतना बड़ा हादसा हुआ
पार्सल सप्लाई करने वाले कमल मीना ने बताया कि वह अपने ऑफिस से पार्सल लेकर बाइक पर निकला था। जैसे ही वह सीकर रोड पर सर्विस लेन से अंदर आया, अचानक बाइक पर जोरदार टक्कर लगी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। कमल ने बताया कि टक्कर लगने से पहले तक होश था और अस्पताल आकर ही पता चला कि क्या हुआ था।

हादसे के बाद नगर निगम अतिक्रमण हटाने पहुंचा
हादसे के बाद जयपुर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। सड़क पर लगे अवैध बोर्ड और सामान को निगम की ओर से जब्त किया गया। इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में हलचल मच गई।

tranding
tranding