Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जेसीबी से रास्ता बनाकर निकाला गया
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा में कुएं में गिरे चारों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना ग्राम हरदी की है, जहां देर रात हाथियों का झुंड खेतों की ओर पहुंचा था। इनमें एक मादा, दो नर व एक शावक भी शामिल था। सभी हाथी कुएं में गिर गए थे और करीब 8 घंटे से ज्यादा देर तक फंसे रहे।
सुबह किसानों ने हाथियों की चिंघाड़ सुनकर मौके पर पहुंचकर देखा कि वे कुएं में फंसे हैं। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने जेसीबी की मदद से कुएं का किनारा काटकर रास्ता बनाया और चारों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी भी जताई। उनका कहना था कि हाल ही में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हुई थी, तब विभाग मदद के लिए नहीं पहुंचा, लेकिन अब हाथियों के गिरने पर तुरंत टीम पहुंच गई।

ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों का विरोध किया
वन विभाग की टीम जैसे ही जेसीबी लेकर पहुंची, ग्रामीण नाराज हो गए। उनका कहना था कि हाल ही में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी, लेकिन तब विभाग की ओर से कोई नहीं आया था। वहीं, जिस खेत के कुएं में हाथी गिरे थे, वहां ग्रामीण डर रहे थे कि जेसीबी चलने से उनकी फसल खराब हो जाएगी, इसलिए वे रेस्क्यू कार्य में सहयोग नहीं कर रहे थे। हालांकि समझाइश के बाद लोग शांत हुए।

जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर निकाला गया
क्षेत्र के रेंजर गोपाल वर्मा ने बताया कि हाथियों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से कुएं के किनारे से रास्ता बनाया गया। पहले एक शावक के साथ दो हाथी निकाले गए। इसके बाद एक और हाथी को सुरक्षित निकाल लिया गया। कुएं के आसपास के सोलर पैनल टूटे हुए मिले, जिससे अनुमान है कि रात में हाथियों का झुंड घूमते हुए कुएं में गिर गया होगा।

बारनवापारा के जंगल में 28 हाथियों का दल मौजूद
यह घटना ऐसे समय हुई है जब 28 हाथियों का एक दल कई महीनों से बार नवापारा के जंगल में मौजूद है। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में एक किसान की हाथी के हमले में मौत भी हो गई थी। यह घटना अभयारण्य क्षेत्र के हरदी वन ग्राम के पास डीके जंक्शन पर हुई।

 

tranding
tranding