0 कोरबा से बिलासपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप
0 हादसा गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास हुआ
0 मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में मंगलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 2 लोग बोगी के अंदर फंसे हैं। वहीं 15 लोग घायल हो गए हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।
हादसा गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास हुआ है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने अब तक कई यात्रियों को बोगी से सुरक्षित निकाल लिया है। पैसेंजर ट्रेन की बोगी को गैस कटर से काटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी बोगी में महिलाएं और बच्चे फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जाएगा।
हादसे के बाद कोरबा से बिलासपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। आजाद हिंद एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का समय 4-5 घंटे देरी से चल रहा है।
रेस्क्यू टीम ने बोगी से निकाले शव
बिलासपुर रेलवे और पुलिस की बचाव टीमों ने ट्रेन की बोगी में फंसे दो और लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया है। शवों को मॉर्च्युरी के लिए भेजा गया है।
पटरी की मरम्मत और डिब्बों को हटाने के लिए पहुंची स्पेशल यान
बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी। कोरबा से बिलासपुर रेलमार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए पटरी की मरम्मत और डिब्बों को हटाने के लिए रेलवे की स्पेशल यान पहुंची है।
बिलासपुर रेलवे बोला-अब कोई भी ट्रेन रद्द नहीं होगी
बिलासपुर रेलवे ने कहा है कि कोई भी ट्रेन रद्द नहीं होगी, लेकिन कुछ ट्रेनें देरी से चल सकती हैं। हालांकि, ट्रेनों के विलंबित होने से रायपुर, कोरबा, बिलासपुर और रायगढ़ के यात्रियों को असुविधा हो रही है।
आजाद हिंद एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से चलेगी, स्टेशन पर यात्री परेशान
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आजाद हिंद एक्सप्रेस के आने का समय 4:20 बजे है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वो 11:20 बजे तक आएगी। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बिलासपुर-रायपुर 68719, कोरबा-बिलासपुर 68731 और बिलासपुर-कोरबा 68732 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर से आने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
बिलासपुर कलेक्टर बोले- 7 लोगों की लाशें बरामद
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि 7 लोगों की डेडबॉडी निकाली जा चुकी है। अभी भी बोगी के अंदर 2 लोगों के फंसे होने की जानकारी है, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। 15-17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ के बीच चलने वाली 3 लोकल ट्रेनें कैंसिल
बिलासपुर-रायपुर 68719, कोरबा-बिलासपुर 68731 और बिलासपुर-कोरबा 68732 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर से आने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस का समय री-शेड्यूल किया गया है और यह अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से रवाना होगी।
बिलासपुर में ट्रेनों की जानकारी नहीं मिल रही, यात्री परेशान
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हसदेव कोरबा एक्सप्रेस के यात्रियों ने कहा कि उन्हें प्लेटफॉर्म की जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे वह बहुत परेशान हैं। किस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आएगी, हमको पता नहीं चल पा रहा है।