0 9 फाइटर जेट्स दिखाएंगे रोमांचक फॉर्मेशन
0 छत्तीसगढ़ के गौरव भी सूर्यकिरण टीम का हिस्सा
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर में बुधवार यानी 5 नवंबर को रोमांच और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम अपने दमदार करतबों से आसमान में अद्भुत नजारे पेश करेगी। इसके लिए टीम ने मंगलवार को सुबह रिहर्सल किया।
भारतीय वायु सेना के विशेष फाइटर जेट्स रायपुर पहुंच चुके हैं। नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर एयर शो होगा। इस शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ आसमान में उड़ान भरेंगे और “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट इन द स्काई” और “एरोहेड” जैसे रोमांचक फॉर्मेशन पेश करेंगे।
ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी सूर्यकिरण टीम को लीड करेंगे। स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी टीम का हिस्सा है। खास बात है कि गौरव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये शो उनके लिए बेहद खास है। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू उड़ते विमानों और जमीन पर मौजूद दर्शकों के बीच सेतु होगी। वे कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालेंगी।
आम जनता के लिए फ्री एंट्री
नवा रायपुर में एयर शो सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। भारतीय वायुसेना का कहना है कि इस आयोजन का मकसद केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि देश के युवाओं को प्रेरित करना है, ताकि वे भी अनुशासन, तकनीक और समर्पण के साथ भारत की सेवा का संकल्प लें।
फ्री बस की भी व्यवस्था
आम नागरिकों को रायपुर शहर से नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल तक ले जाने और वापस लाने 4 और 5 नवंबर को फ्री बस की व्यवस्था दी जाएगी। रायपुर रेलवे स्टेशन, भाठागांव बस स्टैंड, तेलीबांधा चौक, पचपेड़ीनाका, साइंस कॉलेज, कालीबाड़ी चौक से सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे फ्री बस सेवा मिलेगी।
हॉक एमके-132 जेट से होगा एयरशो
भारतीय वायुसेना इस शो में हॉक एमके-132 जेट्स का इस्तेमाल करेगी। करीब 15 साल पहले भी एयरशो छत्तीसगढ़ में हो चुका है, लेकिन यह पहली बार है जब सूर्यकिरण की टीम हॉक एमके-132 जेट से करतब दिखाएगी। हॉक एमके-132 जेट से एक एडवांस्ड जेट ट्रेनर एयरक्राफ्ट है, जिसका उपयोग वायुसेना और नौसेना दोनों पायलटों के प्रशिक्षण में करती हैं। इसमें 30 मिमी तोप, मिसाइल और बम ले जाने की क्षमता होती है, जो इसे प्रदर्शन के साथ-साथ युद्ध के लिए भी सक्षम बनाती है।
शो की कमान ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी के हाथों में
सूर्यकिरण टीम को लीड करने वाले ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि 'लीड करने में बहुत ज्यादा एफर्ट, प्रैक्टिस और डिसिप्लिन चाहिए। जो बाकी लोग हैं वो हम पर काफी ज्यादा ट्रस्ट करके सारे कमांड्स को फॉलो करते हैं। इस टीम को लीड करना मेरे लिए गर्व की बात है। पिछले एक साल से मैं टीम को लीड कर रहा हूं, मैं अब तक 50-60 शो कर चुका हूं।
छत्तीसगढ़ के गौरव पटेल भी टीम का हिस्सा
स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल छत्तीसगढ़ के महासमुंद से हैं। 32 साल के गौरव के पिता किसान हैं। सेना में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने दादाजी से मिली जो एनसीसी में इंस्ट्रक्टर रहे हैं। गौरव ने बताया कि मेरे लिए ये शो काफी खास है, क्योंकि मैं इसी धरती पर पला-बढ़ा हूं। मैं चाहता हूं कि जब मैं फ्लाई करुं तो अपना बेस्ट दूं। आप जब 9 जहाजों को उड़ता हुआ देखेंगे, उसमें ही देशभक्ति की भावना जाग जाएगी। इसके अलावा आप देखेंगे कि हम तिरंगा कलर निकालेंगे। पिछले 6 महीने से हम इसकी तैयारी कर रहे हैं। मैं गांव से पला-बढ़ा हूं और इस जगह तक पहुंच पाया हूं। मैं सोचता हूं कोई भी अगर निश्चय रखें तो वो भी फौज में आ सकते हैं।