रायपुर। पांच दिवसीय राज्योत्सव, राज्य अलंकरण एवं रजत महोत्सव का समापन 5 नवंबर को शाम 4 बजे नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मैदान में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन होंगे। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रदेश कैबिनेट के मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लाखनलाल देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब, विधानसभा के नेता प्रतिप्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, सुनील सोनी व इंद्रकुमार साहू समारोह में शामिल होंगे।