0 सबसे ज्यादा बेगूसराय में 67.32% व शेखपुरा में सबसे कम 52.36% वोटिंग
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.13% मतदान हुआ। बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32% और शेखपुरा में सबसे कम 52.36% वोटिंग हुई। वहीं राजधानी पटना में 55.02% मतदान हुआ।
अतिसंवेदनशील 56 बूथों पर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग हुई। बिहार में शहरी वोटर में वैसा उत्साह नहीं दिखा। 121 सीटों में से 3 सीट पर सबसे कम वोटिंग देखी जा रहीं है। राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र कुम्हरार में 39.52 फीसदी, दीघा में 39.10 फीसदी और बांकीपुर में 40 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही 18 जिलों की 121 सीटों पर आज 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इनमें 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे।
पहले चरण में 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है। 10 हॉट सीटें हैं। जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरे हैं।
सीवान में टॉर्च की लाइट में वोटिंग
सीवान के गरौली में वोट बहिष्कार के कारण सुबह से वोटिंग नहीं हुई। शाम साढ़े 5 बजे मतदाता पहुंचे। अब लाइन में लगे वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। बूथ पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है, इसलिए टॉर्च की लाइट में वोट डाले जा रहे हैं।
नालंदा के मुसहरी गांव में वोट बहिष्कार,बूथ 280 पर नहीं पड़ा एक भी वोट
नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के डीहरी पंचायत स्थित मुसहरी गांव में ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान गुरुवार को गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बने बूथ संख्या 280 पर दोपहर चार बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया।
बिहार के 18 जिलों का वोटिंग %
खगड़िया में 60.65%, दरभंगा में 58.38%, गोपालगंज में 64.96%, पटना में 55,02%, नालंदा में 57.58%, बेगूसराय में 67.32%, भोजपुर में 53.24%, मधेपुरा में 65.74%, मुंगेर में 54.90%, मुजफ्फरपुर में 64.63%, लखीसराय में 62.76%, बक्सर में 55.10%, वैशाली में 59.45%, शेखपुरा में 52.36%, समस्तीपुर में 66.65%, सहरमा में 62.65%, सारण 60.90% व सीवान में 57.41% वोटिंग हुई।
सम्राट बोले- पहले फेज की 121 सीटों में से 100 जीत रहे
सम्राट चौधरी ने कहा कि 121 सीट में से लगभग 100 सीट के आसपास एनडीए जीत रही है। 2010 के रिजल्ट को हम ब्रेक करेंगे। महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी भी चुनाव हार रहे हैं। लालू परिवार का कोई भी व्यक्ति इस चुनाव जीत कर नहीं आएगा।
वैशाली में सीएपीएफ जवानों पर राजद समर्थकों ने फेंके पत्थर
वैशाली में राजद प्रत्याशी के भड़काने पर लोगों ने सीएपीएफ जवानों पर पत्थर फेंके। दरअसल, आरजेडी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुटे हुए थे, जवानों ने उन्हें हटाया तो हंगामा हो गया। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं आई है। पथराव को लेकर महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया, आरजेडी उम्मीदवार रविन्द्र कुमार सिंह ने वीडियो जारी कर समर्थकों को बताया कि उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा प्रशासन के सहयोग से लोगों को पिटवाया जा रहा है। जिससे भीड़ में गुस्सा था। वहीं जंदाहा थाना क्षेत्र की बूथ संख्या 53 में सीएपीएफ फोर्स जब गई, तभी वहां पर मौजूद प्रत्याशी ने भीड़ को उकसाया और सीएपीएफ पर पथराव किया गया है। सभी सीएपीएफ फोर्स सुरक्षित हैं। घटना का वीडियो मिला है। उस वीडियो के आधार पर हमलोग प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।