0 बेस्ट रेसर ऑफ द रेस का खिताब भी अपने नाम किया
0 नेशनल सुपरक्रास बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के नतीजे घोषित
रायपुर। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मेजबानी में हुई नेशनल सुपरक्रास बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के ग्रुप ए-एसएक्स-1 वर्ग में केटीएम के श्लोक घोरपड़े कुल 40 अंक हासिल कर सुपरक्रास बाइक रेसिंग के नेशनल चैंपियन बने। इसके साथ ही वे बेस्ट रेसर ऑफ द रेस का खिताब भी अपने नाम किया।
इसी वर्ग में पेट्रोनास टीवीएस के प्रसवाल ने 30 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। पेट्रोनास टीवीएस के ही इक्शन शानभाग तीसरे व रुगवेद बारुगुजे चौथे स्थान पर रहे।
ग्रुप ए एसएक्स-2 वर्ग में कोयम्बटूर (तमिलनाडु) के मानिकंदन के. पहले स्थान पर रहे। वहीं एर्नाकुलम (केरल) के बासिल सन्नी दूसरे व कोचि के विल्मर वालेंटिनो तीसरे स्थान पर रहे।
ग्रुप बी नोविस वर्ग में कोयम्बटूर के काथीरोली एसके पहले, पेट्रोनास टीवीएस के जायडेन डब्ल्यूएन दूसरे व पेट्रोनास टीवीएस के शैलेष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप बी इंडियन एक्सपर्ट्स वर्ग में पेट्रोनास टीवीएस के बंतेलाना जेरवा प्रथम, कोयम्बटूर के काथीरोली एसके दूसरे व पेट्रोनास टीवीएस के सचिन डी. तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप बी प्राइवेट एक्सपर्ट्स वर्ग में एडाट पीओ के अभी एस. नाथ पहले, ऐजल के कार्तिक ए. दूसरे व कोयम्बटूर के अभिषेक जे. तीसरे स्थान पर रहे।
ग्रुप ए जूनियर एसएक्स-1 वर्ग में आओकरनाजी के जितेंद्र संगावे प्रथम, पुणे के यश शिंदे दूसरे व पुणे के ही अक्षत हुपाले तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप ए जूनियर एसएक्स-2 वर्ग में बेंगलुरु के भैरव गौड़ा प्रथम, बेंगलुरु के ही नंदन दास द्वितीय व पुणे के चैतन्य जोशी तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप ए जूनियर एसएक्स-3 वर्ग में बेंगलुरु के विस्मय राम पहले व मैसूर के अरमान खान दूसरे पर रहे। इसी वर्ग में पुणे की रीदा सैयद तीसरे स्थान पर रहीं।
लोकल वर्ग में रायपुर के गुरविंदर सिंह प्रथम रहे
ग्रुप बी लोकल वर्ग में रायपुर के गुरविंदर सिंह जब्बाल प्रथम, रायपुर के वसीम कुरैशी द्वितीय, दुर्ग के अतुल भालाधरे तीसरे, रायपुर के कमेंद्र साहू चौथे व बिलासपुर के इंद्रजीत सिंह संधु पांचवें स्थान पर रहे।