Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 7 महीने में वापस लिया गया प्रभार, अवर सचिव ने जारी किया आदेश
रायपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य सरकार ने नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. पुनीत गुप्ता को अतिरिक्त संचालक, चिकित्सा शिक्षा के प्रभार से हटा दिया है। अवर सचिव की ओर से बुधवार देर शाम आदेश जारी कर दिया गया है।
अप्रैल 2025 में डॉ. पुनीत गुप्ता को पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में अपने मूल दायित्व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी और प्राध्यापक, नेफ्रोलॉजी के साथ-साथ संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। सात महीने बाद विभाग ने यह जिम्मेदारी वापस ले ली है। जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. गुप्ता को अतिरिक्त संचालक, चिकित्सा शिक्षा के प्रभार से मुक्त किया जाता है। वे अब अपने मूल पद पर ही कार्य करेंगे। हालांकि, आदेश में प्रभार छीने जाने का कारण नहीं बताया गया है। लेकिन विभागीय अधिकारियों के अनुसार, चिकित्सा शिक्षा में हालिया पुनर्गठन और कार्यों के पुनर्वितरण के चलते यह निर्णय लिया गया है।

पहले भी संभाल चुके हैं महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां
डॉ. पुनीत गुप्ता मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक हैं और पहले भी कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनके मूल पद पर वापस लौटने से महाविद्यालय में अध्यापन और चिकित्सा सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।