0 डेढ़ महीने पहले छग माशिमं ने टाइम टेबल जारी किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025-26 का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड सेक्रेटरी पुष्पा साहू ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। माशिमं के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को छात्रों को फॉर्म और प्रैक्टिकल की प्रक्रिया समय से पूरा करने का निर्देश दिया है।
पहली बार डेढ़ महीने पहले टाइम टेबल जारी
माशिमं के अधिकारी हर बार दिसंबर माह के आखिरी तक बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी करते हैं। इस दर्मियान तक छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरवा दिया जाता था। छत्तीसगढ़ में इस बार सीबीएसई पैटर्न को फॉलो किया जा रहा है। अधिकारियों ने परीक्षा का शेड्यूल जारी करके छात्रों और पेरेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए अलर्ट दिया है।
छात्रों के लिए एक्सपर्ट की सलाह
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे पाठ्यक्रम के सभी विषयों का पुनरावलोकन करें और पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें। बोर्ड की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था, निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकें। छत्तीसगढ़ बोर्ड के इस टाइम टेबल से छात्र अपनी तैयारी और अध्ययन योजना पहले से तय कर पाएंगे और परीक्षा के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।