0 नवा रायपुर में डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर पीएम मोदी ने कहा
0 पीएम ने कहा-यह अनुभव साझा करने और नवाचारों को उजागर करने का बेहतरीन मंच
0 कांफ्रेंस के दूसरे दिन विभिन्न राज्यों के डीजीपी ने प्रेजेंटेशन दिए
0 छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ‘बस्तर 2.0’ पर अपनी बात रखी
0 विजन 2047 पर आईबी के विशेष निदेशक ने प्रेजेंटेशन दिया
0 आतंकवाद-निरोध के रुझान और उपायों पर भी चर्चा हुई
रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, उभरती चुनौतियां और पिछली सिफारिशों के अमल की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों से आए अधिकारियों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा कर बैठक की जानकारी दी । प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा कि यह सम्मेलन उन अधिकारियों के लिए एक बेहतरीन मंच है, जहां वे अपने अनुभव साझा कर सकते हैं, सर्वोत्तम प्रथाओं (बेस्ट प्रैक्टिस) और नवाचारों (इनोवेशंस) को उजागर कर सकते हैं। उनका यह भी कहना था कि इस तरह के संवाद और विचार-विनिमय से राष्ट्रीय सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने में मदद मिलती है।
शनिवार को कॉन्फ्रेंस में 4 सत्र निर्धारित थे, जिनमें विभिन्न राज्यों के डीजीपी ने प्रेजेंटेशन दिए। बैठक का मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा, उभरती चुनौतियां और पिछली सिफारिशों के अमल की समीक्षा पर है। बैठक में महिला सुरक्षा को तकनीक के माध्यम से और मजबूत करने पर भी विशेष चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ‘बस्तर 2.0’ पर अपनी बात रखी। उन्होंने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के बाद बस्तर में विकास की रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस के एक सत्र में आतंकवाद-निरोध के रुझान और उपायों पर चर्चा हुई। वहीं विजन 2047 पर आईबी के विशेष निदेशक ने प्रेजेंटेशन दिया।
पहले दिन शाह ने देश के 3 श्रेष्ठ पुलिस थाने को पुरस्कृत किया
बता दें कि 28 नवंबर से शुरू हुई इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। दिल्ली के गाजीपुर थाना को बेस्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया गया। अंडमान-निकोबार के पहरगांव थाना ने दूसरा स्थान और कर्नाटक के कवितला थाना, रायचूर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इन अहम विषयों पर भी मंथन
0 जन-आंदोलनों के प्रभावी प्रबंधन के लिए मजबूत और प्रभावी तंत्र की आवश्यकता।
0 भारतीय भगोड़ों की वतन वापसी के लिए रोडमैप तैयार करना।
0 अनुसंधान में फोरेंसिक तकनीक के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना।
0 सफल जांच सुनिश्चित करने और अपराध समाधान दर बढ़ाने की रणनीतियां।
0 बैठक की थीम ‘विकसित भारत, सुरक्षित भारत’ रखी गई है।
एयरपोर्ट का अराइवल गेट 3 दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद
डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में देशभर से लगभग 600 अधिकारी और वीआईपी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। इस बार सम्मेलन में पहली बार एसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। यात्री गेट-2 का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, सम्मेलन के दौरान नया रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री पर भी प्रतिबंध है। डीजी-आईजी सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी को आने-जाने में किसी तरह की रुकावट न हो, इसलिए नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री बैन की गई है।