0 किरणदेव की टीम में 117 पदाधिकारी, इनमें सिर्फ 9 महिलाएं
0 जूदेव को बिलासपुर ग्रामीण, राजेंद्र को रायपुर शहर प्रभारी की जिम्मेदारी
0 सवन्नी व केदार बनाए गए विधानसभा प्रभारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी और प्रकोष्ठ में 117 पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की नई टीम में 117 में से 108 पद पुरुषों को दिए गए हैं, जबकि महिलाओं को सिर्फ 9 पद मिले हैं।
मंगलवार को जारी लिस्ट के मुताबिक 36 विधानसभा में से केवल एक विधानसभा में महिला नेत्री को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह से प्रकोष्ठों में 2 और जिलों में 6 महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है। हालांकि युवाओं, अनुभवी नेताओं और संगठन में लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गई है।
वहीं जिला संगठन की बात करें तो प्रभारी और सह प्रभारियों की भी नियुक्तियां की गई हैं। इनमें रायपुर शहर की जिम्मेदारी राजेंद्र शर्मा और रायपुर ग्रामीण की कमान सुरेंद्र पाटनी को दी गई है। वहीं बिलासपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी प्रबल प्रताप जूदेव को सौंपी गई है। इसके साथ ही निगम मंडल में अध्यक्ष की कमान संभाल रहे भूपेंद्र सवन्नी, केदारनाथ गुप्ता और संजय श्रीवास्तव का संगठन में कद बढ़ाया गया है। इन्हें विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नेताओं को जमीनी स्तर पर काम करना अनिवार्य
बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश महासचिव पवन साय ने विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी और प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि अब पूरा फोकस बूथ मजबूत करने और जमीनी स्तर पर माइक्रो-मैनेजमेंट पर रहेगा। सभी नेताओं को जमीनी स्तर पर काम करना अनिवार्य है।
सवन्नी और केदारनाथ को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी
वहीं निगम मंडल में अध्यक्ष की कमान संभाल रहे भूपेंद्र सवन्नी, केदारनाथ गुप्ता और संजय श्रीवास्तव का संगठन में कद बढ़ाया गया है। पार्टी ने भूपेंद्र को जांजगीर–चांपा विधानसभा, केदारनाथ गुप्ता भानुप्रतापपुर और संजय श्रीवास्तव डोंगरगांव विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
संयोजक और सह-संयोजकों की भी नियुक्तियां
इसके साथ ही प्रकोष्ठों में संयोजक और सह-संयोजकों की भी नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें मछुआरा प्रकोष्ठ, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ और बुनकर प्रकोष्ठ समेत अलग प्रकोष्ठ शामिल हैं।
विधानसभावार इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
प्रभारियों का नाम विधानसभा का नाम
रामसेवक पैकरा कोटा
भूपेंद्र सवन्नी जांजगीर-चांपा
चंदूलाल साहू डौंडी लोहारा
संजय श्रीवास्तव डोंगरगांव
नीलू शर्मा कसडोल
अनुराग सिंह देव मस्तुरी
सौरभ सिंह रामपुर
राजीव अग्रवाल पाटन
केदारनाथ गुप्ता भानुप्रतापपुर
श्रीनिवास राव मद्दी बीजापुर
संदीप शर्मा खैरागढ़
राकेश पांडेय गुंडरदेही
राजपा पांडेय पामगढ़
विकास मरकाम धमतरी
दीपक म्हस्के संजारी बालोद
लोकेश कावड़िया चंद्रपुर
शालिनी राजपूत सिहावा
प्रदीप नामदेव जैजैपुर
भरत मटियारा कोंटा
कमल गर्ग सारंगगढ़
चंद्रहास चंद्राकर बिलाईगढ़
प्रफुल्ल विश्वकर्मा खल्लारी
अमरजीत सिंह छाबड़ा सरायपाली
प्रहलाद रजक भाटापारा
बिशेषर पटेल मोहला-मानपुर
रूपसाय सलाम बस्तर
शशांक शर्मा अकलतरा
सुरेंद्र कुमार बेसरा धरमजयगढ
विश्वविजय सिंह तोमर पाली तानाखार
जितेंद्र कुमार साहू डोंगरगढ
सुरेश कुमार चंद्रवंशी खुञ्जी
इंद्रजीत सिंह गोल्डी भिलाई नगर
शाम्भू नाथ चक्रवती लैलूंगा
राजेंद्र सिंह राजपूत सक्ती
रजनीश सिंह खरसिया
नेहरू निषाद बिंद्रानवागढ़
---------------
जिला संगठन में प्रभारी-सहप्रभारी
नाम प्रभारी
राजेंद्र शर्मा रायपुर शहर
सुरेंद्र पाटनी रायपुर ग्रामीण
अमित साहू बलौदा बाजार
अमित चिमनानी गरियाबंद
जयंती पटेल महासमुंद
किरण बघेल धमतरी
रामजी भारती भिलाई
नंदन लाल जैन दुर्ग
हर्षिता पांडेय बेमेतरा
संध्या परधनिया बालोद
जितेंद्र कुमार वर्मा राजनांदगांव
देवलाल ठाकुर मोहला-मानपुर अंबागढ़-चौकी
नलिनीश ठोकने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
महेश वर्मा कवर्धा
रंजना साहू कांकेर
जी. वेंकटेश्वर राव कोंडागांव
सुधीर पांडेय नारायणपुर
सतीश लाटिया बस्तर
शिवनारायण पांडेय दंतेवाड़ा
टेकेश्वर जैन सुकमा
दीपेश अरोरा बीजापुर
रूपकुमारी चौधरी बिलासपुर शहर
ऋतु चौरसिया गौरैया पेंड्रा मरवाही
ज्योतिनंद दुबे मुंगेली
रामदेव कुमार जांजगीर-चांपा
राजेंद्र वैष्णव (सहाप्रभारी) जांजगीर-चांपा
मनोज शर्मा सक्ती
अनिल केशरवानी कोरबा
ब्रजेंद्र शुक्ला (सहप्रभारी) कोरबा
शंकर लाल अग्रवाल सारंगढ़-बिलाईगढ़
विद्या सिदार (सहप्रभारी) सारंगढ़-बिलाईगढ़
प्रशांत सिंह रायगढ़
अमर सुल्तानिया जशपुर
कृष्णकांत चंद्रार सरगुजा
सुनील गुप्ता (सहप्रभारी) सरगुजा
शिवनाथ यादव सूरजपुर
सूरजपुर बलरामपुर
ओमप्रकाश सिन्हा मनेंद्रगढ-भरतपुर-चिरमिरी
ललन प्रताप सिंह कोरिया