Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ में कार्रवाई
0 घर, दफ्तर और प्लांट में दस्तावेज खंगाले जा रहे
रायपुर/रायगढ़/दुर्ग/बिलासपुर,। छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबारियों के 50 ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने दबिश दी। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में स्पंज आयरन, स्टील रोलिंग, पॉवर प्लांट और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है।

सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में 100 से अधिक सीआरपीएफ जवान मौके पर तैनात किए गए हैं। सभी ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है।
बताया जाता है कि आयकर विभाग की एक बड़ी टीम ने रायपुर के सिलतरा स्थित देवी संपंज, ओम स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल में गुरुवार को सुबह दबिश दी। स्टील प्लांट के संचालक विकास अग्रवाल, विपिन अग्रवाल और अरविंद अग्रवाल हैं। साथ ये सभी रियल स्टेट कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारियों के सीए के यहां भी आयकर टीम ने दबिश दी है। रायपुर के आनंदम निवासी विनोद सिंगला के घर सिलतरा स्थित एमएस पाइप निर्माण फैक्ट्री इस्पात इंडिया, आनंदम में ही रहने वाले रवि बजाज के घरों में भी आयकर टीम ने दबिश दी है। टीमों ने सभी फाइनेंशियल रिकार्ड, जमीन सौदों से जुड़े दस्तावेज और ट्रांजेक्शन की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा रायगढ़ निवासी प्रतीक गोयल के यहां भी आयकर टीम ने जांच पड़ताल की।  
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है। बताया जाता है कि पिछले तीन से पांच सालों के आयकर रिटर्न में बड़े अंतर को लेकर यह दबिश दी गई है। आयकर टीम कारोबारियों के यहां कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, लेनदेन रजिस्टार और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुटी है। 
छापेमारी की खबर फैलते ही औद्योगिक क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। इनसे कारोबारी ताल्लुक रखने वाले अन्य कारोबारी भी अपने अकाउंट सहेजने में जुट गए हैं। बताया जाता है कि इन छापों की तैयारी को लेकर आयकर विभाग तीन-चार दिन से तैयारी कर रहा था।  

5 दिन पहले रायपुर समेत 8 राज्यों में ईडी रेड
30 नवंबर को देशभर में मेडिकल कॉलेज मान्यता के लिए रिश्वतखोरी केस में इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में रेड मारी। इनमें रायपुर का रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज भी शामिल था। ईडी अधिकारियों ने रेड के दौरान कई डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। ईडी के मुताबिक रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी के घर पूछताछ की गई। रेड के दौरान मोबाइल फोन, डीवीआर, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क जब्त किए गए। बैंक से अकाउंट की जानकारी भी मांगी गई। ईडी की टेक्निकल टीम सबूतों की जांच कर रही है।

11 दिन पहले 19 ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की रेड
24 नवंबर को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीमों ने छापेमारी की। शराब घोटाले और डीएमएफ से जुड़े मामलों की जांच आगे बढ़ाते हुए टीमों ने रविवार तड़के करीब 19 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी। डीएमएफ घोटाले में हरपाल सिंह अरोड़ा और उनसे जुड़े व्यक्तियों और ठेकेदारों के यहां रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोंडागांव, धमतरी और बलरामपुर मिलाकर 11 स्थानों पर सर्च की गई। वहीं शराब घोटाला प्रकरण में जेल में बंद अनिल टुटेजा और निरंजन दास के परिजनों से जुड़े बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर के 8 ठिकानों पर छापे मारे गए।

tranding
tranding