Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 तमिलनाडु के गोकुल, तेलंगाना के यशवंथ, यूपी के ईशांत को कैडर अलॉट
0 अलग-अलग विभागों में देंगे सेवाएं
रायपुर। यूपीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों के बाद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चुने गए उम्मीदवारों को कैडर आवंटित किया है। छत्तीसगढ़ को इस यूपीएससी बैच में तीन नए आईएएस अधिकारी मिले हैं। ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग विभागों में सेवाएं देंगे। केंद्र सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी ने यह निर्देश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ कैडर में शामिल नए अधिकारियों में गोकुल आरके, यशवंथ कुमार और इशांत जायसवाल शामिल हैं। ये अफसर जल्द प्रदेश में ज्वाइनिंग देंगे। ये तीनों अधिकारी अब छत्तीसगढ़ कैडर से जुड़ गए हैं। राज्य प्रशासनिक कार्यों में शामिल होंगे।

3 अधिकारी मिलना बड़ी उपलब्धि
इस साल छत्तीसगढ़ को आईएएस बैच में तीन अधिकारियों का मिलना राज्य प्रशासनिक विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। राज्य सरकार ने नए आईएएस अधिकारियों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों के नियुक्त होने के बाद कई विभागों में प्रशासनिक जिम्मेदारियों का बंटवारा किया जाएगा।

ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग विभागों में देंगे सेवाएं
जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ कैडर में चयनित तीनों अधिकारियों की शहरी और ग्रामीण प्रशासन में अनुभव प्राप्ति के लिए अलग-अलग विभागों में ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रशासनिक मामलों में उनका योगदान राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण होगा। यूपीएससी 2024 बैच में कुल देशभर में कई नए आईएएस अधिकारी शामिल हुए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ को तीन नए आईएएस मिलने से राज्य प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों का कैडर आवंटन राज्य में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है।

केंद्र सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी ने यह निर्देश जारी किया है।