0 राज्य सरकार ने किया रिलीव
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा कुछ दिनों पूर्व उनकी नई पोस्टिंग आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद अब वे नई जिम्मेदारी संभालने दिल्ली रवाना होंगे। वर्तमान में वे वीआईपी बटालियन, माना (रायपुर) में कमांडेंट के पद पर तैनात थे।
पटना से आईबी तक -एक मजबूत सफर
मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के निवासी पुष्कर शर्मा का जीवन संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी है। उनके पिता सरकारी इंजीनियर रहे, जिसके चलते उनकी प्रारंभिक पढ़ाई कई शहरों में हुई। उन्होंने केजी-1 से दसवीं तक की स्कूली शिक्षा उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में पूरी की। इसके बाद उन्होंने कोटा (राजस्थान) में 11वीं–12वीं के साथ आईआईटी की तैयारी की।
पुष्कर शर्मा ने आईआईटी-बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और इसके बाद पूरी गंभीरता के साथ यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। अपने ग्रेजुएशन विषय को ही ऑप्शनल रखते हुए उन्होंने चौथे प्रयास में 228वीं रैंक हासिल कर प्रतिष्ठित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रवेश किया।
मैदान से मुख्यधारा पुलिस नेतृत्व तक की सेवा यात्रा
17 दिसंबर 2018 को आईपीएस के रूप में सेवा ज्वाइन करने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग रायगढ़ जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में हुई।