Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक के साथ मंगलवार को नया रायपुर में निर्मित नए विधानसभा भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भवन की प्रगति, निर्माण की गुणवत्ता तथा विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया। अधिकारियों ने उन्हें विधानसभा भवन से जुड़ी व्यवस्थाओं और आगामी कार्यों की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान मंत्री कश्यप ने अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण है। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पहले से दुरुस्त होना जरूरी है। जनता से जुड़े विषयों पर गंभीरता से चर्चा हो, यही हमारी प्राथमिकता है।  मंत्री श्री कश्यप ने बैठक कक्ष, प्रेस गैलरी, वीआईपी लाउंज, सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की तैनाती की भी जानकारी ली। उन्होंने सत्र के दौरान उपयोग होने वाले तकनीकी उपकरणों, ऑडियो-वीडियो सिस्टम और दस्तावेज प्रबंधन की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर विधानसभा सचिव श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।