0 कहा- काम नहीं कर रहे स्कूलों में लगे सैनेटरी नैपकिन-वेंडिंग मशीन
0 मंत्री राजवाड़े ने दिया जवाब-कराएंगे जांच
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने स्कूल-कॉलेजों में लगे सैनेटरी नैपकिन, वेडिंग मशीन और डिस्पोजल करने वाली इंसीनरेटर मशीन से जुड़ा मामला उठाया। भाजपा विधायक ने मशीनों के काम करने की जानकारी देते हुए मंत्री से जांच कराने की मांग की। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जांच कराने की बात कही।
सदन में स्कूलों में स्थापित मशीनों के सत्यापन और एजेंसियों के नाम और तारीख पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घिर गईं। भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि मशीनें संचालित नहीं है। इस मामले की जांच कराई जाएं। इस पर मंत्री राजवाड़े ने कहा कि 1600 मशीनें ठीक है, 1300 मशीनें खराब है। फिलहाल, विभाग से ऐसी कोई जानकारी नहीं है।इस पर विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के दो स्कूलों की जाँच करा लीजिए। इस पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि जांच करा लेंगे।
रेडी टू ईट का कार्य दोबारा महिला स्व सहायता समूहों को सौंपने की कोई योजना नहींः राजवाड़े
विधानसभा में सोमवार को एक सवाल के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने रेडी टू ईट पोषण आहार को लेकर बताया कि आंगनबाड़ियों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार की आपूर्ति का कार्य दोबारा महिला स्व सहायता समूहों को सौंपने की कोई योजना सरकार के पास नहीं है। यह कार्य वर्तमान में राज्य स्तरीय एजेंसी बीज विकास निगम के माध्यम से किया जा रहा है और आगे भी इसी व्यवस्था के तहत संचालित रहेगा। भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सरकार से यह जानना चाहा था कि रेडी टू ईट आपूर्ति का काम बीज निगम जैसी एजेंसियों को सौंपने का मुख्य कारण क्या है और क्या स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों की आजीविका और क्षमता निर्माण को ध्यान में रखते हुए यह कार्य उन्हें दोबारा देने पर विचार किया जा रहा है।