Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 अभनपुर के सोनपैरी गांव में होगा आयोजन
0 संत असंग देव होंगे मुख्य अतिथि
रायपुर। रायपुर में 31 दिसंबर को विशाल हिन्दू सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं राष्ट्रीय संत असंग देव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम अभनपुर ब्लॉक के सोनपैरी गांव स्थित असंग देव कबीर आश्रम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा।
आयोजन समिति के अनुसार सम्मेलन में सनातन संस्कृति के संरक्षण, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना जैसे अहम विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशभर से संत-महात्मा, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और बड़ी संख्या में आम नागरिकों के पहुंचने की संभावना है।

तैयारियां अंतिम चरण में, सुरक्षा-व्यवस्था पर विशेष फोकस
हिंदू सम्मेलन समिति ग्राम सोनपैरी के संरक्षक देवकर साहेब और सचिव प्रदीप गजेंद्र ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। सम्मेलन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं के बैठने की समुचित सुविधा की जा रही है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समिति की अलग-अलग टीमें तैनात रहेंगी। आयोजन समिति ने प्रदेश के सभी सनातनी और हिंदू समाज के लोगों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं।

प्रदेश में लगातार हो रहे हिंदू सम्मेलन
0 9 दिसंबर को विश्रामपुर के दशहरा मैदान (एसईसीएल अस्पताल के सामने) में हिंदू जनजागरण समिति ने हिंदू महासंगम आयोजित किया।
0 12 दिसंबर को कौशल्या माता मंदिर, चंदखुरी में आयोजित हिंदू सम्मेलन में आरएसएस सरकार्यवाह अतुल लिमये प्रमुख वक्ता रहे।
0 13 दिसंबर को भानुप्रतापपुर के मानस मंच (मंगल भवन) में हुए सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रशेखर वर्मा मुख्य वक्ता रहे।
0 31 दिसंबर को सोनपैरी में होने वाला यह हिंदू सम्मेलन प्रदेश के बड़े धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में से एक माना जा रहा है, जिस पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं।