0 एयरपोर्ट पर एक लाख लोग पहुंचे
0 शेख हसीना पर एक भी शब्द नहीं बोले
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद देश लौट आए हैं। वे गिरफ्तारी से बचने के लिए 2008 में लंदन भाग गए थे। तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे।
आज तारिक के स्वागत में उनकी पार्टी बीएनपी के 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुटे। ढाका एयरपोर्ट से लेकर 300 फीट रोड तक रोड शो किया। इस 13 किलोमीटर के रास्ते को कवर करने में उन्हें 3 घंटे का समय लगा। तारिक ने 17 मिनट भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम देश में शांति कायम करेंगे और नया बांग्लादेश बनाएंगे। हालांकि उन्होंने शेख हसीना को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा।
बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। खालिदा जिया के बीमार होने की वजह से माना जा रहा है कि रहमान अगले प्रधानमंत्री के दावेदार हो सकते हैं।
तारिक के साथ बीएनपी के शीर्ष नेता खालिदा से मिलने पहुंचे
तारिक रहमान गुरुवार शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार) अस्पताल में दाखिल हुए।तारिक रहमान के साथ बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद और एजेडएम जाहिद हुसैन, साथ ही पार्टी के शीर्ष नेता अस्पताल में मौजूद थे।
तारिक की पत्नी और बेटी अस्पताल पहुंची
तारिक की पत्नी जुबैदा रहमान और उनकी बेटी जैमा रहमान पहले ही अस्पताल पहुंच चुकी हैं। वे शाम करीब 5:10 बजे एक सफेद माइक्रो बस में अस्पताल पहुंचीं। अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर हजारों BNP कार्यकर्ता और समर्थकों ने तारिक के पहुंचने पर नारे लगाकर स्वागत किया।