Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर-2 टॉप स्कोरर

0 अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे, भारत 200 पार
मुंबई। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 301 रन का टारगेट दिया है। रविवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए।

जवाब में भारत ने 37 ओवर में दो विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। कोहली ने 44 बॉल पर हॉफ सेंचुरी पूरी की। कप्तान शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदित्य अशोक ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। इसी के साथ शतकीय साझेदारी टूट गई। मैच का स्कोरबोर्ड

कोहली ने संगकारा को पीछो छोड़ा
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने इस पारी में 42वां रन बनाते ही श्रीलंका के कुमार संगकारा (28016 रन) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34357 रन) हैं।

रोहित ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (26 रन) इस पारी में दूसरा छक्का लगाते ही वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के 328 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के नाम अब बतौर ओपनर 193 वनडे मैच में 329 छक्के हो गए हैं। हर बैटिंग पोजिशन को मिलाकर रोहित शर्मा पहले ही वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। उनके नाम अब तक 357 छक्के हैं।

न्यूजीलैंड के 3 बैटर्स की फिफ्टी
न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 71 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 62 और डेवोन कॉन्वे ने 56 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके। कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।