Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसी कई इंटेलिजेंट कनेक्टेड फीचर्स, चार्जर, व्हीकल हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशंस, कई ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस, और बहुत कुछ मिलेगा। 

वैरिएंट्स और कलर
TVS iQube सीरीज 11 रंगों और 3 चार्जिंग विकल्पों में 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। यह ई-स्कूटर बेस वैरिएंट TVS iQube, मिड वैरिएंट TVS iQube S और टॉप वैरिएंट  TVS iQube ST में पेश किया गया है। 

बुकिंग शुरू
कंपनी ने TVS iQube और TVS iQube S की बुकिंग शुरू कर दी है। इस ई-स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इन मॉडलों की डिलीवरी तुरंत शुरू हो गई है। दोनों स्कूटर 33 शहरों में कंपनी के मौजूद डीलरशिप पर उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही 52 अतिरिक्त शहरों में भी इसे उपलब्ध कराएगी। 

फिलहाल, TVS iQube ST की प्री-बुकिंग की जा सकती है। कंपनी टीवीएस आईक्यूब एसटी की बुकिंग और डिलीवरी शुरू करने सहित अन्य जानकारी जल्द साझा करेगी। 

टॉप वैरिएंट TVS iQube ST
टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट TVS iQube ST में टीवीएस मोटर द्वारा डिजाइन किया गया 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग पर 140 किमी की ऑन-रोड रेंज में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास डिलीवर करता है।

TVS iQube ST चार नए अल्ट्रा-प्रीमियम रंग विकल्पों में उपलब्ध है और यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है जिसमें  दो हेलमेट आराम से रखे जा सकते हैं। 

TVS iQube ST में पहले कभी नहीं मिलने वाले 7-इंच टीएफटी टच स्क्रीन के साथ 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ, 4-जी टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन के साथ इंटेलिजेंट राइड कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में मनचाहे थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और TVS iQube Alexa (टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा) की भी खूबियां मिलती हैं।