नई दिल्ली। देशवासियों को इस साल नौतपे में सताने वाली गर्मी से मिली राहत कायम रहने के पूरे आसार हैं। इस बीच, दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने का भी माहौल अनुकूल बन गया है। इसके केरल में पहुंचने को लेकर मौसम विभाग नजर रखे हुए है। उधर, एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के पास पहुंचने की उम्मीद है। इससे एक दो दिनों में कई फिर बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने पहले अनुमान जताया था कि 27 मई को मानसून केरल पहुंच जाएगा, लेकिन गुरुवार को आईएमडी ने कहा कि 1 जून तक कभी भी यह केरल में दस्तक दे सकता है। पूर्व में 27 मई को केरल पहुंचने के अनुमान के बारे में मौसम विभाग ने कहा कि इसमें चार-पांच दिन आगे-पीछे की संभावना रहती है। विभाग के अनुसार नौतपे के अगले पांच दिनों में भी देश में कहीं भी लू चलने की आशंका नहीं है। हालांकि, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है, लेकिन देश के अन्य हिस्सों में यह ज्यादा असर नहीं डाल पाएगा।
फिर तपने लगा राजस्थान
गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजस्थान के बीकानेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में यह 42.8 डिग्री, चूरू में 42.5 डिग्री, नागौर और फलौदी में 42.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.3 डिग्री, धौलपुर में 42.2 डिग्री, जैसलमेर में 41.5 डिग्री, अजमेर में 40.6 डिग्री, जयपुर में 40.7 डिग्री, पिलानी-बाड़मेर में 40.5-40.5 डिग्री रहा।
दिल्ली में भी लू का खतरा नहीं
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक दिल्ली में लू चलने की आशंका नहीं है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मगर पहाड़ी जिलों में अभी बारिश का क्रम जारी रहेगा।
झारखंड समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, उत्तराखंड में ओले
झारखंड के चतरा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और पलामू जिले के कुछ इलाकों में आज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने व गरज चमक के साथ आंधी की संभावना है।
उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 28 और 29 मई को बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज ओलावृष्टि के आसार हैं।
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में गर्जना के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली, आंधी चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली आदि जिलों में भी दोपहर बाद या शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
केरल, दक्षिण कर्नाटक लक्षद्वीप में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बिहार, झारखंड और कोंकण और गोवा में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।