Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 श्रीमती शर्मा ने टीवी डिबेट में की गई टिप्पणी पर खेद जताया

दिल्ली। भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है। भाजपा ने कहा कि हम सभी धर्मों और उनके पूज्यों का सम्मान करते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक लेटर जारी कर कहा- भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है।

इसके बाद खुद नूपुर ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। कहा- मेरी मंशा किसी को दुख पहुंचाने की नहीं थी। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं। भाजपा ने नूपुर शर्मा के अलावा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की है। जिंदल को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है। नूपुर के बयान का समर्थन करते हुए जिंदल ने ट्वीट किया था। वहीं जिंदल ने कहा है कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

बिना शर्त बयान वापस लेती हूंः नुपूर शर्मा
भाजपा से सस्पेंड होने के बाद नुपूर शर्मा ने अपना बयान वापस ले लिया है। शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- टीवी डिबेट में मेरे भगवान के खिलाफ विवादित बोल बोले जा रहे थे, जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। इसी रोष में आकर मैंने कुछ आपत्तिजनक कह दिया, जिसे अब बिना शर्त वापस लेती हूं।

देश की अखंडता और विकास प्राथमिकता: भाजपा
भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आजादी के 75वें साल में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है। देश की एकता बनी रहे, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं। पार्टी की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। पार्टी उस विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसी किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती।

दिल्ली पुलिस से की थी रेप की धमकी मिलने की शिकायत
पैगंबर साहब पर बयान के बाद नूपुर शर्मा को सोशल मीडिया पर रेप और हत्या की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस से भी की थी। वहीं शर्मा के बयान के विरोध की वजह से ही कानपुर में पिछले दिनों हिंसा हुई। यहां मुस्लिम संगठनों ने बंद बुलाया था।

कतर ने भारतीय राजदूत को बुलाया, बाद में कार्रवाई का किया स्वागत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कतर की फॉरेन मिनिस्ट्री ने भारतीय राजदूत डॉक्टर दीपक मित्तल को तलब किया और उन्हें ऑफिशियल नोट सौंपा। इसमें भाजपा प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर विरोध जताया। भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया, जबकि नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल दिया। कतर ने भाजपा का इस कदम का स्वागत किया। इसके बाद कतर में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी किया। कहा- जिन ट्वीट्स के बारे में बात की जा रही है, वो भारत सरकार के विचार नहीं हैं। भारत सरकार सभी धर्मो का सम्मान करती है। जिन लोगों ने आपत्तिजनक बयान जारी किए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

बूंदी के मौलाना का बयान- हाथ तोड़ देंगे
इधर, नूपुर शर्मा के बयान पर राजस्थान के बूंदी के मौलाना मुफ्ती नदीम ने कहा कि जो भी पैगंबर साहब के खिलाफ बयान देगा, उसकी आंख नोच लेंगे और हाथ तोड़ देंगे। कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए नदीम ने कहा कि अगर पैगंबर साहब के खिलाफ बयान देना कानूनन सही है, तो हम उस कानून का विरोध करते हैं।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने विवादित टिप्पणी के बाद बयान जारी किया।

tranding
tranding
tranding