Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 शिंद ने 46 विधायकों के साथ होने का दावा कर रहे
0 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल और डिप्टी स्पीकर को सौंप दी है

मुंबई/सूरत/गुवाहाटी। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का संकट बढ़ता ही जा रहा है। सियासी संकट में सबसे बड़ा मोड़ बुधवार दोपहर को आया, जब शिवसेना ने व्हिप जारी कर अपने विधायकों को शाम को सीएम हाउस पहुंचने का आदेश दिया और गैरमौजूदगी की स्थिति में एक्शन की चेतावनी दी। इसके कुछ ही देर बाद एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर हलचल मचा दी। ट्विट में शिंदे ने नया चीफ व्हिप नियुक्त कर शिवसेना पार्टी पर ही दावा ठोक दिया। इस बीच शिवसेना के 3 और विधायक गुवाहाटी रवाना हो गए। 

शिंदे ने कहा कि ये व्हिप अवैध है। इसके अलावा उन्होंने सुनील प्रभु को हटाकर भरत गोगावले को अपना चीफ व्हिप नियुक्त किया है। यानी शिंदे अब खुद शिवसेना पर दावा ठोक रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल और डिप्टी स्पीकर को सौंप दी है।

शिंदे 46 विधायकों के होने का दावा कर रहे हैं। गुवाहाटी में अभी 33 शिवसेना के विधायक हैं, 2 निर्दलीय हैं। अभी 2 शिवसेना विधायक संजय राठोर और जोगेश कदम पहुंचे हैं। इनके अलावा तीन और विधायक योगेश कदम, मंजूला गावित और गोपाल दल्वी सूरत एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए निकल चुके हैं। साथ में महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी हैं। यानी संख्या 40 हो गई है। 

सीएम उद्धव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ली कैबिनेट की बैठक, 8 मंत्री गायब रहे
इससे उद्धव ने कैबिनेट की बैठक भी बुलाई थी पर कोरोना का हवाला देकर इससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुटे। बैठक के थोड़ी ही देर बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। इस बैठक से 8 मंत्री गायब रहे। बैठक से पहले संजय राउत इशारा कर चुके हैं कि विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है। सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहला बयान दिया है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा रि हम देखेंगे आगे क्या होता है?

समर्थन वापसी का पत्र तैयार, राज्यपाल को भेजा जाएगा
शिंदे 40 विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी पहुंचे हैं। सारे विधायक होटल रेडिसन ब्लू में ठहरे हैं। होटल के बाहर और अंदर असम पुलिस का पहरा है। सीआरपीएफ के जवान भी होटल के बाहर मौजूद हैं। मीडिया को भी एक इंच यहां से वहां नहीं होने दिया जा रहा। हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
होटल के अंदर से सिर्फ पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां ही निकल सकती हैं। शिंदे ने अपने साथ 46 विधायकों के होने का दावा किया है और कहा है कि महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापसी के पत्र पर सबसे दस्तखत करवा लिए गए हैं। इन सभी विधायकों से शाम को राज्यपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।

सियासी संकट के बड़े अपडेट्स 
1. 3 शिवसेना विधायक महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के साथ गुवाहाटी के लिए निकले।
2. नितिन देशमुख सूरत से नागपुर पहुंचे। पुलिस और अस्पताल कर्मियों पर जोर-जबरदस्ती का आरोप लगाया।
3. कमलनाथ ने कहा कि गठबंधन सरकार को कांग्रेस और राकांपा का पूरा समर्थन है। पवार भी अपना समर्थन जारी रखेंगे। उम्मीद है बागी महाराष्ट्र को झटका नहीं देंगे।
4. एनसीपी ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई है। शरद पवार और सुप्रिया सुले इस मीटिंग में शामिल हो सकती हैं।
 

tranding
tranding
tranding