Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुंबई। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के तेवर अभी भी नरम नहीं हुए हैं। 37 से अधिक पार्टी विधायकों के समर्थन मिलने का दावा कर वे दलबदल विरोधी कानून को भी चुनौती देने के लिए तैयार हैं। इन सब के बीच बुधवार देर रात जहां शिवसेना के चार और बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे तो वहीं आज सुबह भी तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए। इससे पहले बुधवार शाम को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया और देर रात सरकारी आवास छोड़कर मातोश्री पहुंच गए। 
 
एनसीपी नेताओं की बैठक समाप्त
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर एक बैठक हुई। एनसीपी नेताओं की बैठक समाप्त हो गई है।

उद्धव समर्थित विधायक 'मातोश्री' पहुंचे
उद्धव ठाकरे को समर्थन करने वाले शिवसेना विधायक मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे 'मातोश्री' के पारिवारिक आवास पर पहुंचे।

मैं बागी नहीं हुआ हूं: शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने
शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के संकट में घिरने के बीच पार्टी के सांसद कृपाल तुमाने ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी गुट में शामिल होने संबंधी खबरों को खारिज किया और कहा कि वह शिवसेना के साथ हैं।

सीएम उद्धव आज कोई बैठक नहीं करेंगे: राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज कोई बैठक नहीं करेंगे। जो भी विधायक आधिकारिक आवास पर आ रहे हैं वे अपने काम से आ रहे हैं।

गुवाहाटी में होटल के बाहर टीएमसी का धरना
गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल जहां कि बागी विधायक ठहरे हुए हैं वहां टीएमसी ने धरना देना शुरू कर दिया है। 

बागी विधायकों की तस्वीरें आईं सामने
शिवसेना के दो विधायक सदा सर्वंकर और मंगेश कुडलकर जिनके कल रात मुंबई छोड़ने की सूचना मिली थी, उन्हें भी एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी, असम में देखा गया।

एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के कुल 42 विधायक मौजूद: सूत्र
सूत्रों के अनुसार असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के कुल 42 विधायक मौजूद हैं। इसमें शिवसेना के 34 विधायक और 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं।  वहीं होटल में मौजूद सभी बागी विधायक पूर्व गृह राज्य मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर से  भी  मिले।

गुवाहाटी में बैठे 20 विधायक मुंबई लौटेंगे: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आज भी हमारी पार्टी मजबूत है। किस हालात और किस दबाव में उन लोगों ने हमारा साथ छोड़ा उसका खुलासा जल्द होगा... हमारे संपर्क में लगभग 20 विधायक हैं और जब वे मुंबई आएंगे तब इसका खुलासा होगा। जो ED के दबाव में पार्टी छोड़ता है वह बालासाहेब का भक्त नहीं हो सकता।

शरद पवार के घर एनसीपी नेताओं की बैठक जारी
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवासा पर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक हो रही है। बैठक में डिप्टी सीएम अजीत पवार, गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, मंत्री जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड और पार्टी नेता सुनील तटकरे के बीच बैठक चल रही है। 

शिवसेना अभी भी मजबूत है : संजय राउत
सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना अभी भी मजबूत है। भाजपा शासित राज्य में विधायक ले गए, दबाव में हमें लोग छोड़कर चले गए, लाखों कार्यकर्ता शिवसेना के साथ खड़े हैं। राउत ने दावा कि पार्टी विधायक असम क्यों गए हैं इसका जल्द खुलासा होगा।

ज्यादा दिन नहीं चलती डायलिसिस वाली सरकार: नकवी 
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल पर  कहा कि डमी कार और डायलिसिस वाली सरकार ज्यादा दिन नही चलतीं। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में वोट डालने आये नकवी ने मतदान केन्द्र के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हालात के बारे में पूछे जाने पर वहां की शिवसेना नीत सरकार पर तंज किया। 

उन्होंने कहा 'डमी कार और डायलिसिस वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलती।' इस सवाल पर कि महाराष्ट्र में अब क्या होगा, नकवी ने सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा 'जब रात है इतनी मतवाली तो सुबह का आलम क्या होगा।' 

दो से चार बागी विधायक फिर पहुंचे गुवाहाटी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो से चार और बागी विधायक असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। 

42 शिवसेना विधायकों का साथ: एकनाथ शिंदे
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा करते हुए कहा कि हमारे साथ 42 शिवसेना के विधायक हैं।

tranding
tranding