Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुंबई। महाराष्ट्र संकट को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। एकनाथ शिंदे गुट ने विधायकों को नोटिस और विधायक दल के नेता के पद से हटाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले में आज सुनवाई होनी है। वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से वापस लौट आए हैं। ऐसे में अब राज्यपाल की कार्रवाई पर भी सबकी नजर होगी। इस बीच कोश्यारी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर बागी विधायकों के परिवारों को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। 

संजय राउत को ईडी का समन
महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत को समन भेजा है। उन्हें 28 जून यानी कल ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, संजय राउत को जमीन घोटाले में ईडी ने समन भेजा है। 

अल्पमत में उद्धव सरकार- शिंदे गुट
शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में दावा किया है कि उनके पास 38 विधायकों का समर्थन है। शिंदे गुट ने कहा है कि शिवसेना के विधायक दल के 38 सदस्यों ने महा विकास अघाड़ी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। ऐसे में एमवीए सरकार ने बहुमत खो दिया है। 

शिंदे और उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में उतारी वकीलों की फौज
महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है। आज इस मामले में सुनवाई भी होनी है। ऐसे में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केस जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों पक्षों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दिग्गजों की फौज खड़ी की गई है। शिंदे और ठाकरे ने सुप्रीम अदालत में अपना-अपना पक्ष रखने के लिए ऐसे वकीलों को चुना है, जिनकी दलीलों को काटना किसी के लिए भी मुश्किल होता है। 

बागी विधायक सुभाष सबने का वीडियो आया सामने 
एकनाथ शिंदे गुट के विधाायक सुभाष सबने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि कभी शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को गिरफ्तार करवाने वाले छगन भुजबल के साथ कैबिनेट में बैठकर आपको दर्द नहीं होता। दरअसल, छगन भुजबल उद्धव कैबिनेट में मंत्री हैं। इससे पहले जब वह गृहमंत्री थे तो उन्होंने बाला साहेब की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। यह वीडियो एकनाथ शिंदे द्वारा जारी किया गया है। 

शिंदे गुट के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस जनहित याचिका में कहा गया है कि शिंदे गुट के विधायक अपने कर्त्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्हें फिर से अपने कार्यालयों में काम करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

कोर्ट की सुनवाई का होगा लाइव प्रसारण
महाराष्ट्र सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी। इस सुनवाई का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कार्यवाही का लिंक शिंदे गुट को भेजा गया है। गुवाहाटी से शिंदे गुट कोर्ट की कार्यवाही को देखेगा। 

जो अपना पिता बदल देते, उनकी आत्मा मर जाती है- संजय राउत 
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, जो 40 साल तक एक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनकी आत्मा मर जाती है। ये डॉ. राम मनोहर लोहिया द्वार कही गई पंक्तियां हैं। उन्होंने कहा मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता, मैं सिर्फ सच कह रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, मैंने गुलाबराव पाटिल के भाषण का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वह उन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं जो अपने पिता को बदलते हैं। मेरा ट्वीट गुवाहाटी में बैठे लोगों के लिए है। पाटिल अपने भाषण में कहते हैं, लोग खाते-पीते हैं और पार्टी के साथ मौज-मस्ती करते हैं और फिर अपने पिता को बदल लेते हैं, हम उनके जैसे नहीं हैं। 

मैं शिवसैनिक हूं, आखिरी सांस तक पार्टी के लिए काम करूंगा- सुनीत राउत 
शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत के भाई सुनील राउत के शिंदे गुट में शामिल होने की खबरों के बीच खुद सुनील राउत सामने आए हैं। उन्होंने कहा, नारायण राणे और राज ठाकरे वह सब कह सकते हैं जो वे कहना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे निश्चित रूप से जीतेंगे। मैं शिवसेना में था और इस पार्टी में रहूंगा। गुवाहाटी जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं गुवाहाटी क्यों जाऊंगा? इसके बजाय मैं गोवा जाकर प्राकृतिक सुंदरता को देखूंगा। क्या मैं उन द्रोहियों के चेहरे देखने गुवाहाटी जाऊंगा? मैं एक शिव सैनिक हूं, और आखिरी सांस तक पार्टी के लिए काम करूंगा। 

मैं उन देशद्रोहियों के चेहरे देखने गुवाहाटी नहीं जाऊंगा: सुनील राउत
संजय राउत के भाई और शिवसेना विधायक सुनील राउत ने बागी विधायकों के गुट में शामिल होने की अटकलों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं गुवाहाटी क्यों जाऊंगा? मैं प्राकृतिक सुंदरता देखने  के लिए गोवा जाता हूं। क्या मैं उन देशद्रोहियों के चेहरे देखने गुवाहाटी जाऊंगा? मैं एक शिव सैनिक हूं और आखिरी सांस तक पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि नारायण राणे और राज ठाकरे वह सब कह सकते हैं जो वे कहना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे जरूर जीतेंगे। मैं शिवसेना में था और इस पार्टी में रहूंगा।  

जिंदा लाश वाले बयान पर राउत ने दी सफाई
अपने 'जिंदा लाश' वाले बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा कि जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका जमीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? जिंदा लाश। यह राममनोहर लोहिया साहब के शब्द हैं। मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया, मैंने सत्य कहा है।

राउत ने ट्वीट किया गुलाबराव पाटिल का वीडियो
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि मैंने गुलाबराव पाटिल के भाषण का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह उन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं जो अपने पिता को बदलते हैं। मेरा ट्वीट गुवाहाटी में बैठे लोगों के लिए है। पाटिल ने अपने भाषण में कहा कि लोग खाते-पीते हैं और पार्टी के साथ मौज-मस्ती करते हैं और फिर अपने पिता को बदल लेते हैं, हम उनके जैसे नहीं हैं।

एकनाथ शिंदे ने बुलाई बैठक
महाराष्ट्र के बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने आज गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में विधायकों की एक बैठक बुलाई है।

दो से तीन दिन और चलेगी एमवीए सरकार- रावसाहेब दानवे
महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है कि एमवीए की सरकार सिर्फ दो से तीन दिन और चलेगी। उन्होंने कहा, एमवीए को अपने बचे हुए कामों को जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए, क्योंकि हम अब सिर्फ दो से तीन दिन के लिए विपक्ष में रहेंगे। 

शिंदे ने राज ठाकरे से फोन पर की बात
महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बात की। मनसे के एक नेता ने बताया शिंदे और राज ठाकरे के बीच दो बार फोन पर बातचीत हुई है। इस बातचीत में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। वहीं शिंदे ने राज ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। 

नचनियों को वाई जेड, सामना में शिवसेना का वार
शिवसेना के बागी विधायकों को केंद्र द्वारा वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान किए जाने पर शिवसेना ने सामना में भाजपा पर तंज कसा है। सामना में लिखा है, 15 विधायक मतलब मानो लोकतंत्र, आजादी के रखवाले हैं। इसलिए उनके बालों को भी नुकसान नहीं पहुंचने देंगे, ऐसा केंद्र को लगता है क्या? असल में ये लोग 50-50 करोड़ रुपयों में बेचे गए बैल या ‘बिग बुल’ हैं। यह लोकतंत्र को लगा कलंक ही है। राज्य के ‘नचनिये’ विधायक उनकी(भाजपा) ताल पर नाच रहे हैं। ये तमाम ‘नचनिये’ लोग वहां गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में अपने महाराष्ट्र द्रोह का प्रदर्शन पूरे देश और दुनिया को करा रहे हैं। 

tranding
tranding
tranding