Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

आगरा। आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग में यूपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड की टीम उपविजेता बनी। आर्मी की टीम तीसरे, मध्य प्रदेश की टीम चौथे और राजस्थान की टीम पांचवें स्थान पर रही। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इन्होंने जीता सोना 
प्रतियोगिता के अंतिम दिन पूमसे इवेंट में बालिका वर्ग में 15 और बालक वर्ग में 21 स्वर्ण पदकों के लिए कांटेदार मुकाबले हुए। बालिका वर्ग में स्वाति शुक्ला, चंचल यादव, पंखुरी मेहरा, एंजल सिंह, महिमा यादव, रजनी, प्रिया, फातिमा खां, हमजा सिद्दकी, आकृति सिंह, हर्षिता सिंह, हर्षिता यादव, फातिमा सिद्दिकी, एजेनिव सिद्दिकी और साक्षी राठौर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 

बालक वर्ग के विजेता
बालक वर्ग में प्रदीप गौड़, सुदर्शन देवनाथ, शब्द स्वरूप सिंह, अक्षय विश्वकर्मा, पारस कुमार, सुखवीर सिंह, तोषांत कुमार, ऋषभ सिंह, इशांत कुमार, रिशु तिवारी, अमन सिंह, अजय यादव, प्रियांशु कुमार, अनुराग कुमार, अनुराग सेठ, धवल शुक्ला, एश्वर्या रस्तोगी, कुलवंश यादव, अनमोल शर्मा, हिमांशु वर्मा और देवेंद्र प्रताप ने सोना जीता।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे, विशिष्ट अतिथि रोहित बंसल, अनीता शर्मा और टीसा स्कूल के निदेशक संजय कालरा रहे। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। सीईओ संगीता शर्मा, सचिव पंकज शर्मा ने धन्यवाद दिया। पवन कुमार यादव, नितिन बघेल, आलोक, राघवेंद्र सिंह, शिवानी, सविता, राजकुमार, रूपेश अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, शलभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।