Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों में गुरुवार को उछाल आया है।130 दिन बाद बीते 24 घंटे में 18,819 नए कोरोना मरीज मिले और 39 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार की तुलना नए संक्रमित 4312 ज्यादा मिले हैं।

नए संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी के साथ ही देश में सक्रिय केस बढ़कर 1,04,555 और दैनिक संक्रमण दर 4.16 फीसदी हो गई है। गुरुवार को मिले नए केसों के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,34,52,164 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 4953 का इजाफा हुआ है। देश में सक्रिय केस 122 दिन बाद 1 लाख के पार पहुंचे हैं। 

बुधवार को 14,506 नए मामले सामने आए थे। ये मंगलवार की तुलना में करीब 25 फीसदी ज्यादा थे। बुधवार को 30 मरीजों की मौत हुई थी, वहीं गुरुवार को बीते 24 घंटे में 39 मौतें हुईं और कुल मौतें बढ़कर 525116 हो गई है। कुल केसों में सक्रिय केस की संख्या 0.24 फीसदी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.55 फीसदी और मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देश में अब तक 4,28,22,493 कोरोना से उबर चुके हैं। वहीं, अब तक 197.61 करोड़ केस दर्ज हो चुके हैं। 

देश में कोरोना : एक नजर में
बीते 24 घंटे में मिल नए केस 18,819 
देश में अब तक कुल केस 4,34,52,164
24 घंटे में मौतें 39, अब तक कुल मौतें 5,25,116
सक्रिय केस में 24 घंटे में बढ़ोतरी 4,953, कुल सक्रिय केस 104555
दैनिक संक्रमण दर 4.16, साप्ताहिक संक्रमण दर 3.72

tranding
tranding